हैदराबाद विश्वविद्यालय में एक दलित छात्र की आत्महत्या के मुद्दे पर केंद्र पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ईरानी एबीवीपी नेता को बचाने के लिए झूठ बोल रही हैं। गलत सूचना देकर वे देश को गुमराह कर रही हैं। ईरानी ने बुधवार को कहा था कि छात्रों के बीच प्रतिद्वंद्विता में एबीवीपी के जिस नेता पर हमला किया गया वह ओबीसी समुदाय का है और दत्तात्रेय भी ओबीसी हैं जिन्होंने हमले के बारे में उन्हें पत्र लिखा था।
सुरजेवाला ने कहा कि एचआरडी मंत्री रोहित वेमुला और चार दूसरे दलित छात्रों से हुए अन्याय को उचित ठहरा रही हैं। सुरजेवाला ने कहा-वे सभी विश्वविद्यालयों की संरक्षक हैं। उन्होंने देश से झूठ बोलकर अक्षम अपराध किया है। उन्होंने एक झूठ को दबाने के लिए कई झूठ बोले।
उन्होंने कहा- हम मांग करते हैं कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय को तथ्य छिपाने के लिए बर्खास्त किया जाना चाहिए जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। भाजपा के दबाव में प्रोक्टोरियल बोर्ड की रिपोर्ट को बदलने के आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि महज एबीवीपी नेता के बयान पर पांच दलित पीएचडी स्कॉलर्स को निलंबित कर दिया गया।