आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी की तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य में बीजेपी पहले ही अंतर्कलह जैसी चुनौतियों से जूझ रही है। इस बीच पड़ोसी राज्य पंजाब में शानदार प्रदर्शन कर सत्ता पर काबिज होने वाली आप आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती है। इसके मद्देनजर जयराम ठाकुर सरकार ने राज्य की जनता के लिए कई एलान किए हैं। मुख्यमंत्री ने 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा की है। इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि ये दिल्ली की नकल है।
जयराम ठाकुर ने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार के इस कदम से राज्य के 11.5 लाख परिवारों को लाभ होगा। इसके अलावा, राज्य सरकार ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पानी के बिलों का भुगतान करने से छूट दी जाएगी। साथ ही महिलाओं को अब बस टिकट के लिए केवल 50 फीसद किराया देना होगा।
राज्य सरकार की इन घोषणाओं पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली की नकल करके आज हिमाचल की भाजपा सरकार ने ये घोषणाएं की हैं। भाजपा ये एलान सभी भाजपा शासित राज्यों में करे। नहीं तो लोगों को लगेगा कि आप के खौफ से चुनाव के पहले ये फर्जी घोषणाएं की हैं, कहीं ऐसा ना हो कि चुनाव के बाद ये वापस ले लें।”
मनीष सिसोदिया ने भी बोला हमला
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इन घोषणाओं को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया है। उन्होंने बीजेपी पर भ्रष्ट पार्टी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बस चुनावों के कारण घोषणाएं की गई हैं। बीजेपी का कोई इरादा नहीं है जनता को लाभ पहुंचाने का। उन्होंने कहा, “यह (बीजेपी) पार्टी सस्ती बिजली देने के खिलाफ है, अगर ये फिर से जीत गए चुनाव तो वापस ले लेंगे ये सब। इनकी कोई मंशा नहीं होती ये सब करने की, सिर्फ चुनावों की घोषणाओं के तहत यह सब किया है। अब आप सोचें कि केजरीवाल जी के एक रोड शो से हिमाचल प्रदेश के लोगों को इतना फायदा हो सकता है। तो कल को केजरवील जी के मार्गदर्शन में चलने वाली सरकार वहां बन गई, तो हिमाचल के लोगों को कितना फायदा होगा। मेरा अनुरोध है कि यह बात वहां के लोग समझें और यह भी समझें कि बीजेपी की ये घोषणाएं दिखावा हैं धोखा हैं। बीजेपी पूरी तरह से भ्रष्ट पार्टी है। उसको कई मतलब नहीं है कि जनता को कोई चीज सस्ते में देने का या महंगाई से बचाने का, वो जनता को किसी भी तरह की कोई भी सुविधा देने में यकीन नहीं रखती। यह बस आम आदमी पार्टी का खौफ है कि बीजेपी को आज मजबूर होना पड़ा है दिल्ली की कुछ योजनाएं कॉपी करके आधे-अधूरे रूप में लागू करने के लिए।”