कैब लूटकर भागे चोरों को दिल्ली पुलिस ने उनकी खून की बूंदों से मिनटों में पकड़ लिया। ये चोर एक कैब ड्राइवर का मोबाइल फोन चोरी कर भागे थे। पुलिस ने उनको खून की बूंदों से ट्रेस किया और उन तक पहुंच गई। दोनों ने एक कैब का शीशा तोड़कर ड्राइवर को चाकू दिखाकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और जाकर एक पार्क में छिप गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार को सुबह 4.20 बजे हुई। उस समय कैब ड्राइवर संतोष दिल्ली के सराय रोहिल्ला में थे। तभी दो लोग स्कूटी पर आए और पत्थर से साइड-विडों का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने ड्राइवर को चाकू दिखाया और उसका फोन छीनकर भाग गए।

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कालसी ने कहा कि पुलिस को शिकायत मिली थी। शिकायत में बताया कि कैब ड्राइवर ने दोनों चोरों का पीछा किया। कुछ दूरी पर जाकर उनकी स्कूटी गिर गई और कैब ड्राइवर की कार से टकरा गई। उन्होंने कहा कि उन दोनों के पास हथियार थे, इसलिए ड्राइवर टर्न लेकर वापस मुड़ गया और पीसीआर को कॉल की। इसके बाद पीसीआर घटनास्थल पर पहुंच गई। हालांकि, दोनों चोर वहां से भाग चुके थे, लेकिन शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों चोरों में से एक को चोट लगी थी।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने से पहले सड़क पर देखा कि खून की बूंदें पड़ी थीं। पुलिस ने 100 मीटर तक उन खून की बूंदों को फॉलो किया और फिर एक पार्क में पहुंची जहां पर चोर राहुल उर्फ सूरज दो पेड़ों के बीच खड़ा था। इसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया क्योंकि कैब से टकराने के कारण उसके सिर में चोट लगी थी। इसके बाद दूसरे चोर इमरान के घर से ड्राइवर का फोन बरामद कर लिया गया। हालांकि, वह फिलहाल फरार है।

वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें और मोबाइल फोन नंबर अपलोड कर उसका उत्पीड़न करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान पंजाब के कपूरथला के रहने वाले अमनदीप कुमार के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, वह बेरोजगार है और वह अश्लील वीडियो देखने का आदी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक 24 साल की महिला ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद यह घटना सामने आई।