अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने यहां शनिवार को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और दफ्तर के सामने ढोल नगाड़ों के बीच बॉलीवुड के गानों पर डांस भी किया। उन्होंने मांग की कि भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित कर देना चाहिए। यह भी कहा कि वे गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन जारी रखेंगे।
महासभा के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा, ”हम इस बात का जश्न मना रहे हैं कि गोडसे ने इस दिन गांधीजी की हत्या की।” एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शर्मा ने यह भी कहा कि वे हर साल जश्न मनाते हैं। बैंडवालों को बुलवाते हैं और लोगों को नाचने का निमंत्रण देते हैं ताकि वे गांधीजी की हत्या का जश्न मना सकें। शर्मा ने मांग की कि देश में गांधीजी के बजाए गोडसे को हीरो घोषित कर देना चाहिए। बता दें कि महासभा ने पिछले साल मेरठ स्थित अपने दफ्तर में गोडसे की प्रतिमा लगाने की योजना बनाई थी। हालांकि, स्थानीय प्रशासन के दबाव में उन्हें अपनी ये योजना टालनी पड़ी थी।