Nathuram Godse: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की हत्या (Murder) करने वाले नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) की आज (15 नवंबर) पुण्यतिथि है। ग्वालियर (Gwalior) में हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) ने नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) की पुण्यतिथि को मनाते (Celebrate) याद किया है। हिन्दू महासभा के लोगों ने उनकी पुण्यतिथि को मनाने के लिए नाथूराम गोडसे की आरती उतारी और पूजा की। इस दौरान इन लोगों ने नाथूराम गोडसे के समर्थन में नारे भी लगाए।
15 नवंबर को 1949 के दिन ही अंबाला की जेल में बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे को फांसी दी गई थी। हिन्दू महासभा नाथूराम गोडसे की पुण्यतिथि को धूमधाम से मनाती आई है। ग्वालियर हिंदू महासभा के दफ्तर में गोडसे की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के तौर पर मनाया गया। हिन्दू महासभा के लोगों ने इस दौरान ‘नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए गए।
अब तक नहीं किया गया नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) की अस्थियों का विसर्जन
हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे की पुण्यतिथि पर अखंड भारत के संकल्प को एक बार फिर से दोहराया। अखंड भारत के संकल्प पूरा करने के लिये नाथूराम गोडसे की अस्थियों का अब तक विसर्जन नहीं किया गया है। इसके पहले भी कई बार हिंदू महासभा ने अपने कार्यालय में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा को स्थापित करने का प्रयास किया लेकिन इस मूर्ति को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया। आज सुबह से ही हिन्दू महासभा कार्यालय के आस-पास पुलिस के जवान तैनात हैं।
नाथूराम गोडसे की मूर्ति लगाने की हिन्दू महासभा (Hindu Mahasabha) ने की मांग
नाथूराम गोडसे की पूजा करने के बाद आरती उतारने वाली हिंदू महासभा की प्रवक्ता अर्चना चौहान का मानना है कि नाथूराम गोडसे एक क्रांतिकारी है और आज उनका बलिदान दिवस है। गोडसे की पुण्यतिथि के मौके पर हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने उनकी पूजा आरती की और फिर लोगों को अखंड भारत का संकल्प दिलाया। हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि ग्वालियर के किसी चौराहे पर नाथूराम गोडसे की मूर्ति भी स्थापित की जाए। इसको लेकर हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कमिश्नर से बातचीत भी की है।