हिमाचल प्रदेश की एक महिला ने कथित रूप से ‘गंदी हरकत’ करने पर एक सरकारी कर्मचारी की सरेआम जमकर पिटाई कर दी। महिला का आरोप है कि वह अपने साथी के साथ उसको गलत नियत से मैसेज और कॉल करके परेशान करता था। पीड़ित महिला ने मीडिया के सामने रोते हुए बताया कि सरकारी महकमे में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, ऐसे में अब वह कहां जाएं।

घटना सिरमौर जिले की है। यहां के पांवटा साहिब के पटवारखाने के एक कर्मचारी के पास कुछ दिन पहले पीड़ित महिला अपना इनकम सर्टिफिकेट बनवाने गई थी। इस दौरान आरोप है कि पहले तो उसने महिला को बिना वजह कई घंटे बैठाए रखा। बाद में वह अशोभनीय हरकत करते हुए उलटी-सीधी बातें करने लगा। इसके बाद उसने महिला को गलत नियत से कई बार फोन करने और गंदे मैसेज करने शुरू कर दिया। जब मामला बर्दाश्त से बाहर हो गया तो महिला ने उसको पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में पकड़कर जमकर पिटाई कर दी।

सरकारी कर्मचारी की अचानक इस तरह पीटे जाते देख वहां पर लोग अवाक रह गए। रेस्ट हाउस में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसको किसी तरह से महिला से अलग कर दूर किया। बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति वहां पर ट्रेनी पटवारी है।

घटना की कुछ लोगों ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। जानकारी पर मीडिया वालों के पहुंचने पर महिला ने बताया कि आरोपी पांवटा पटवारखाने में काम करता है और उसे गलत नीयत से मैसेज और कॉल करके परेशान करता था। कहा कि पटवारी और उसका सहयोगी उसे गलत नीयत से पटवारखाने बुलाते थे।

मामले में स्थानीय डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि महिला से शिकायत मिली है। इसकी जांच कराई जा रही है। महिला का आरोप है कि वह पिछले एक महीने से इनकम सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दौड़ रही है। उसका काम अभी तक नहीं हुआ। उलटा वह काम के नाम पर उसके साथ ‘गंदी हरकतें’ कर परेशान जरूर कर रहा है।