ABP C-Voter Survey: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में है। ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है। इस बीच ABP C-Voter Survey ने लोगों की राय जानने के लिए एक सर्वे किया है।

सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि हिमाचल में वीरभद्र सिंह के बिना कांग्रेस बीजेपी का मुकाबला कर पाएगी? इस सवाल के जावब में 54 फीसदी लोगों ने इसका जवाब हां में दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वीरभद्र सिंह के बिना बीजेपी का विधानसभा में मुकाबला कर पाएगी। जबकि 46 प्रतिशत लोगों को मानना है कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बिना कांग्रेस, बीजेपी को टक्कर नहीं दे पाएगी।

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने-अपने प्रत्याशी के लिए जनसभा की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जयसिंहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा कि चुनाव में सारे राजनीतिक दल सब कुछ कहने को कहते हैं। बीजेपी जो कहती है, वह करती है। आजादी के बाद नेता के कथनी और करनी में अंतर रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ता जाती है तो जाए, हम लोग भारत की राजनीति में विश्वास का संकट पैदा नहीं होने देंगे। जो चुनाव में हमलोगों ने कहा था उसे पूरा किया।

आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोलन में रोड शो कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बार आम आदमी पार्टी को एक मौका दें।हिमाचल प्रदेश की जनता के पास अभी तक कोई विकल्प नहीं था, लेकिन अब आम आदमी पार्टी एक ईमानदार विकल्प है। उन्होंने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस की आपस में सहमति है, इसलिए हिमाचल पिछड़ा रह गया। अगर ये फिर आ गए, तो हिमाचल फिर पिछड़ा रह जाएगा। बता दें, पहाड़ी राज्य हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 8 दिसंबर तो वोटों की गिनती होगी।