Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की भरमौर सीट से बीजेपी ने डॉ जनक राज को अपना उम्मीदवार बनाया है। वह एक न्यूरोसर्जन हैं और शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (IGMC) में वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक रह चुके हैं। शनिवार (5 नवंबर, 2022) को उन्होंने एक रैली की, जिसमें उनका स्वागत “डॉक्टर जी को जय श्री राम, डॉक्टर जी को जय राम” के साथ किया गया। इतना ही नहीं इस दौरान वह एक डॉक्टर के तौर पर अपना फर्ज निभाते हुए भी नजर आए और लोगों की मेडिकल रिपोर्ट्स चेक की और उन्हें प्रिस्क्रिप्शन भी दिया।

जनक राज गद्दी समुदाय से जुड़े हैं, ऐसे में जैसे ही उन्होंने भरमौर के छोटे से गांव ब्रेही में प्रवेश किया तो वह लोगों से तुरंत जुड़ गए। इस गांव में ज्यादातर आबादी गद्दी समुदाय की है। इस निर्वाचन क्षेत्र में लोग अभी भी पक्की सड़कों, सरकारी स्कूलों में पर्याप्त बुनियादी ढांचे और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ एक अस्पताल की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

32 साल बाद भरमौर लौट आया हूं, बाकी जीवन लोगों की सेवा में बिताऊंगा

राज ने कहा वह 32 साल बाद भरमौर में अपनी जड़ों की ओर लौट आए हैं। उन्होंने कहा, “शिमला में वे सभी सुविधाएं हैं जो भरमौर के लोगों के पास नहीं हैं। लोग शिमला जैसे शहरों में रहने के लिए तरसते हैं लेकिन मैं उस शहर को छोड़कर अपने लोगों के लिए भरमौर लौट आया हूं। मैंने अपना बाकी जीवन अपने लोगों की सेवा में समर्पित करने का निर्णय लिया है। मैं भरमौर का बेटा हूं।”

डॉक्टर राज ने यह भी कहा कि उन्होंने भाजपा को इसलिए चुना क्योंकि यह एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश के बारे में सोचती है। खुद को “राम भक्त” बताते हुए, उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस में शामिल होने के लिए कई फोन आए और वह बस उस पार्टी का हिस्सा नहीं हो सकते जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाती है और भारत कहने से हिचकिचाती है।”

रैली में एक्स-रे और मेडिकल रिपोर्ट लेकर पहुंचे ग्रामीण

बीजेपी के डॉक्टर जी उम्मीदवार की रैली में ग्रामीण अपनी मेडिकल और एक्स-रे रिपोर्ट लेकर पहुंचे और राज भी तुरंत डॉक्टर के तौर पर अपना फर्ज निभाने में लग गए। जैसे ही उनका भाषण खत्म हुआ तो, ग्रामीण अपनी मेडिकल रिपोर्ट और एक्स-रे के साथ लाइन में लग गए।

रैली में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी, कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह को भी निशाने पर लिया और जमकर हमला बोला। ठाकुर को अपने कार्यकाल के दौरान अवैध पेड़ काटने और भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करना पड़ा था। जनक राज ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि भरमौरी सच में जमीन से जुड़े नेता हैं, तभी तो गरीब लोगों की जमींन हड़पते हैं।

जनक राज ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये कांग्रेसी वोट मांगने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र की फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन जब वो बीमार थे तो ये लोग डर से अस्पताल उनसे मिलने भी नहीं जाते थे। उन्होंने कहा कि जब वीरभद्र बीमार थे, तो उन्होंने ही उनका इलाज किया था। उन्होंने कहा, “वीरभद्र साहब कोविड होने पर तीन महीने तक IGMC में भर्ती रहे। दुर्भाग्य से, उन्होंने अपनी बीमारी के कारण दम तोड़ दिया, लेकिन मेरी टीम और मैंने दिवंगत आत्मा को जो सेवाएं प्रदान कीं, उसके लिए उनके परिवार ने मुझे आभार व्यक्त करते हुए एक पत्र लिखा।”

इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में जनक राज ने कहा, “एक डॉक्टर के रूप में मैं केवल बीमार व्यक्तियों का इलाज कर सकता हूं, लेकिन मेरे निर्वाचन क्षेत्र में, सिस्टम भी रोगग्रस्त है, जिसके लिए एक बड़ी सर्जरी की आवश्यकता होती है। और इसलिए, मैं यहां हूं।”