इजरायल ने हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को ढेर कर दिया है। पीडीपी की सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ एकजुटता दिखाई है। अब उनको उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर ने निशाने पर लिया है। ओपी राजभर ने कहा कि वे हिजबुल्लाह एक आतंकी संगठन है। उन्हें नष्ट कर दिया जाना चाहिए। राजभर ने यह भी कहा कि अगर वे मारे जाते हैं तो यह अच्छा ही है। अराजकता फैलाने वाले लोगों का सफाया होना ही चाहिए।

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती का कहना है कि वह किसके साथ खड़ी हैं। हमारा आह्वान है कि अगर कोई शख्स आतंकवाद फैला रहा है, तो उसका सफाया कर दिया जाना चाहिए, चाहे वह कोई भी देश हो।

निर्दोष लोगों को मारने का सिलसिला बंद होना चाहिए- उमर अब्दुल्ला

महबूबा मुफ्ती के एकजुटा दिखाने वाले ट्वीट पर जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं आज इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा। हमने पिछले एक साल से इजरायल द्वारा की जा रही बमबारी और बल प्रयोग का हमेशा विरोध किया है और बार-बार मांग की है कि इसे रोका जाना चाहिए। चाहे गाजा हो, लेबनान हो या कहीं और निर्दोष लोगों को मारने और घायल करने का सिलसिला बंद होना चाहिए। कल जो हुआ, उसके बाद ऐसा लग रहा है कि पूरे क्षेत्र में अब युद्ध के बादल छाने लगे हैं। भारत सरकार, प्रधानमंत्री मोदी और अन्य देशों के नेताओं को इजरायल पर दबाव बनाना चाहिए कि वह वहां फिर से शांति स्थापित करे।’

‘जब बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम होता है, तब…’, महबूबा मुफ्ती के प्रचार रोकने पर BJP बोली- ये घड़ियाली आंसू

बीजेपी ने भी बनाया निशाना

भारतीय जनता पार्टी ने भी महबूबा मुफ्ती के बयान की जमकर आलोचना की है। बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा कि अपना प्रचार अभियान रद्द करके उन्होंने दिखा दिया है कि वे आतंकवादियों की मौत पर आंसू बहा रही हैं। आतंकवादियों को शहीद कहना उनकी आदत है। कुछ समय पहले वे बुरहान वानी के लिए भी इसी तरह रोई थीं। सिंह ने आगे आरोप लगाया कि सोनिया गांधी भी बटला हाउस में मारे गए आतंकवादियों के लिए आंसू बहाती हैं। इंडिया गठबंधन के सभी नेता वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसा करते हैं। उनके लिए देश पहले नहीं है।

पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने क्या ट्वीट किया

यह पूरा का पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर घोषणा की कि वह फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ एकजुटता में अपना अभियान रोक रही हैं। उन्होंने लिखा, “लेबनान और गाजा के शहीदों, खासकर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता में कल (रविवार) अपना अभियान रद्द कर रही हूं। हम इस दुख और अनुकरणीय प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।” पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें…