Dehradun Rainfall News: इन दिनों देश के ज्यादातर इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। उत्तराखंड में भी बारिश की वजह से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं और जगह-जगह जलभराव की घटनाएं सामने आ रही हैं। बुधवार को भी देहरादून और आस पास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इस वजह से जबरदस्त जलभराव हो गया, जिसके चलते सड़कों पर ट्रैफिक जाम हुआ।
देहरादून में सड़कों पर जलभराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सड़कें लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियों में तब्दील हो गई हैं। इस वीडियो में बारिश के पानी में जानवर तक बहते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा गया कि सड़क पर दो जानवर सड़क पार कर रहे थे, लेकिन पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि एक जानवर अपना संतुलन खो बैठा और वह पानी के साथ बहता चला गया। यह वीडियो देहरादून के चंद्रबनी चयोला क्षेत्र का बताया जा रहा है।
इन इलाकों में शहरियों को आने-जाने में हो रही दिक्कत
बारिश के कारण सड़कों का इतना बुरा हाल है कि शहरियों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। बहल चौक, शिमला बाईपास, महाराज अग्रसेन चौक, दर्शनलाल चौक, दिलाराम चौक, आईएसबीटी किराता सहित कई चौराहों पर आने-जाने में शहरियों को काफी परेशानी हो रही है।
दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी
दिल्ली एनसीआर में भी बारिश का दौरा जारी है। बुधवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसके चलते नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और आस-पास के क्षेत्रों से दिल्ली आने जाने वाले लोगों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश के लिए येलो से ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
इसके अलावा, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी शहर के विभिन्न हिस्सों के लिए अलर्ट जारी कर जलभराव के कारण फिरनी रोड, टूडा रेल लाइट और नजफगढ़ में नहीं आने-जाने की सलाह दी है। इन क्षेत्रों में लोग भारी जाम में फंस सकते हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि महिपालपुर रेड लाइट से मेहरौली और महात्मा गांधी मार्ग से मोती बाग जंक्शन और धौला कुंआ के रास्ते में भी जगह-जगह वॉटरलॉगिंग के कारण यातायात प्रभावित रहेगा।