Gujarat ATS Health Worker: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अब गुजरात से एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश से कुछ लोगों को पाकिस्तान को अहम सूचनाएं लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसे लोगों में हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम काफी चर्चा में है लेकिन अब जिस शख्स की गिरफ्तारी हुई है वह गुजरात के कच्छ जिले का रहने वाला है।

इस शख्स का नाम सहदेवसिंह दीपूभा गोहिल है और वह माता-ना-माध प्राइमरी हेल्थ सेंटर में स्वास्थ्य कर्मचारी है। उस पर आरोप है कि उसने सीमा सुरक्षा बल और भारतीय नौसेना से जुड़ी संवेदनशील तस्वीरों और वीडियो को एक ऑपरेटिव को भेजा था जिसे वह “अदिति भारद्वाज” के नाम से जानता था।

न्यूज से पता चला वो You Tube चलाती है…’, ज्योति मल्होत्रा को पड़ोसी भी ढंग से नहीं जानते

खुद को बताया पाकिस्तान इंटेलिजेंस सर्विस का एजेंट

ATS के अफसरों के मुताबिक, गोहिल की अदिति भारद्वाज से मुलाकात व्हाट्सएप के जरिए 2023 में हुई थी। ATS ने बताया कि अदिति भारद्वाज ने खुद को पाकिस्तान इंटेलिजेंस सर्विस का एजेंट बताया और गोहिल से कहा कि वह कच्छ के इलाके में बीएसएफ और नौसेना सहित भारतीय सेना के कुछ निर्माणाधीन और नए बने संस्थानों के बारे में बताए।

40 हजार रुपये मिले नकद

यह भी पता चला है कि 2025 की शुरुआत में गोहिल ने एक नया सिमकार्ड हासिल किया और अपने फोन पर व्हाट्सएप एक्टिवेट कर इसे अदिति भारद्वाज को दे दिया। ATS के मुताबिक, गोहिल अदिति को लगातार सामग्री भेजता था और सूचनाएं देने के बदले में उसे एक बिचौलिए के जरिए 40 हजार रुपये नकद मिले थे। गोहिल के फोन को फोरेंसिक लैब में भेजा गया है।

ATS ने 1 मई को गोहिल को हिरासत में लिया था और अब उसकी गिरफ्तारी हुई है। गोहिल और अदिति भारद्वाज दोनों पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद हारून के परिवार ने कहा- उसे फंसाया जा रहा

पहले भी दो लोगों को किया गया गिरफ्तार

कच्छ में इससे पहले भी जासूसी के मामले में पिछले आठ महीने में दो और लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 29 नवंबर 2024 को ATS ने देवभूमि द्वारका जिले के ओखा तालुका के रहने वाले दीपेश बटुक गोहेल को गिरफ्तार किया था। दीपेश पर आरोप था कि उसने भारतीय तटरक्षक बल के जहाजों के बारे में गोपनीय जानकारी फेसबुक के जरिये “साहिमा” को भेजी थी। इसके लिए उसे 42 हजार रुपये मिले थे।

इसी तरह 26 अक्टूबर, 2024 को ATS ने पोरबंदर में पंकज कोटिया को गिरफ्तार किया था। कोटिया पर भी आरोप था कि उसने भारतीय तटरक्षक जहाजों के बारे में संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान में “रिया” नाम की महिला को दी थी और इसके लिए उसे 26 हजार रुपए दिए गए थे।

यह भी पढ़ें- ज्योति के डायरी में जो कुछ मिला जान हो जाएंगे हैरान,PDP नेता ने साधा निशाना