Uttar Pradesh: हाथरस में एक स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कांवड़ियों के एक ग्रुप की पिटाई कर दी और रविवार की रात को एक पुलिस अधिकारी की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने अब उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। बीजेपी नेता के मुताबिक, कांवड़ियों का ग्रुप भगवा कपड़े पहने हुए मुसलमान थे। यह घटना उस समय हुई जब कांवड़िए मुरैना लौट रहे थे।
हाथरस में भारतीय जनता पार्टी के युवा विंग इकाई के उपाध्यक्ष गजेंद्र राणा कथित तौर पर नशे की हालत में वहां पहुंचे और उन्हें वहां से चले जाने को कहा। राणा ने दावा किया कि वे नकली कांवड़ भक्त थे क्योंकि सावन का महीना खत्म हो चुका था। कांवड़ियों के ग्रुप के एक सदस्य ने कहा कि संतोष शर्मा ने बताया कि उसने आरोप लगाया कि हम भगवा कपड़े पहने हुए कावड़ियों के भेष में मुसलमान हैं।
आधार कार्ड दिखाने के बाद भी मारपीट
संतोष शर्मा ने बताया कि उसने हमारे आधार कार्ड दिखाने के बावजूद हमें बार-बार पीटना शुरू कर दिया। हम हरिद्वार से जल लेने के बाद अपने गांव जा रहे थे। हमने हाथरस में पेट्रोल पंप पर रात रुकने का फैसला किया। उसी समय हमारे साथ में यह घटना घटी। मुरैना जिले के रहने वाले शख्स ने हाथरस के चंदपा कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
‘सब कुछ कर लेना, लेकिन शादी कभी मत करना’, पत्नी और ससुराल वालों से परेशान युवक ने किया सुसाइड
बीजेपी नेता ने पुलिस अधिकारी की वर्दी फाड़ी
जब कावड़ियों पर हमला हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया और राणा ने कथित तौर पर उनके साथ में भी बुरा बर्ताव किया। इतना ही नहीं उसने पुलिस अधिकारी की वर्दी तक फाड़ दी। हालांकि जब राणा को चंदपा थाने में लेकर आया गया तो राणा के समर्थन में बहुत सारे बीजेपी नेता थाने पहुंच गए। बाद में पुलिस ने राणा के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसे रिहा कर दिया। हाथरस के सादाबाद के डीएसपी हिमांशु माथुर ने कहा कि हमने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है। जांच पूरी होने के बाद राणा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच सोमवार दोपहर को कांवड़ियों ने मध्य प्रदेश के लिए अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी। हाथरस ईकाई के भारतीय जनता पार्टी विंग के अध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री ने रविवार रात की घटना को बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हमने लखनऊ में पार्टी के बड़े नेताओं को घटना के बारे में जानकारी दे दी है और पार्टी कांवड़ियों और पुलिस के लिए हिंसक रुख की वजह से राणा के भाग्य का फैसला करेगी।