सबसे खराब लिंगानुपात को लेकर बदनाम हरियाणा के कैथल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी नवजात को प्लास्टिक में लपेटकर नाले में फेंक दिया था। बाद में आवारा कुत्तों के झुंड ने प्लास्टिक को मुंह से खींचकर बाहर निकाल दिया। इसके बाद कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया। इससे राहगीरों को घटना की जानकारी मिली और उन्होंने पुलिस को बुलाया तब जाकर नवजात की जान बच पाई। इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी मच गई। जिसने भी यह खबर सुनी वह हैरान रह गया। फिलहाल पुलिस नवजात को फेंकने वाली महिला की तलाश कर रही है।
तड़के 4 बजे की है पूरी घटनाः मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में एक महिला बच्ची को नाले में फेंकती हुई नजर आ रही है, वहीं इसके थोड़ी देर बाद कुत्ते उसे नाले से निकालते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह घटना गुरुवार (18 जुलाई) को तड़के 4 बजे की है।
National Hindi News, 20 July 2019 LIVE Updates: दिनभर की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
अज्ञात महिला के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमाः पुलिस के मुताबिक फिलहाल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक बच्ची का वजन 1100 ग्राम से भी कम है। हालांकि उसकी हालत सामान्य है। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम महिला की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। महिला के खिलाफ आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।’
Bihar News Today, 20 July 2019: बिहार की सभी बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक पर