हरियाणा के फरीदाबाद में नगर निगम ने बकाया पड़ी सम्पति कर की राशि को वसूल करने के लिए बीएमडब्ल्यू कार के शो-रूम को सील कर दिया।  निगम प्रवक्ता रतनलाल रोहिल्ला के अनुसार सेक्टर 27 बी दिल्ली-मथुरा रोड़ पर स्थित मेसर्स डोशिए मोटरआन शोरूम पर सम्पति कर की एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि पिछले काफी समय से बकाया है, जो बार-बार नोटिस दिये जाने के बावजूद इस कम्पनी के द्वारा जमा नहीं करवाई जा रही थी।

इसके इलावा सूरजकुंड रोड़ स्थित राजेन्द्र नाथ फार्म हाउस को भी लगभग 3 लाख रूपये की सम्पति कर की राशि जमा न करवाने पर आज सील किया गया।
नगर निगम प्रशासन ने सभी बकायेदारों को चेतावनी दी है कि वह अपना बकाया सम्पति कर तुरंत जमा करवा दें अन्यथा उनके संस्थानों के विरूद्घ भी इसी प्रकार की कार्यवाही अम्ल में लाई जायेगी।