हरियाणा से जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक राम कुमार गौतम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर विधानसभा में जमकर निशाना साधा और उनको खरी-खोटी सुनाई। बता दें कि कुछ हफ्ते पहले रामकुमार गौतम ने ही विधानसभा सत्र के दौरान अरविंद केजरीवाल की तारीफ की थी और कहा था कि केजरीवाल को छोटा-मोटा नेता मत समझना। अगर हम सब साथ मिलकर नहीं चलेंगे तो हरियाणा में भी केजरीवाल आ जाएगा।

जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने विधानसभा में अपने भाषण के दौरान कहा कि, “भगवंत मान को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल सबको साथ लेकर चलना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। पंजाब में अरविंद केजरीवाल जी की वजह से सरकार नहीं बनी है। बल्कि वहां पर कांग्रेस में आपस में फूट थी और अकाली दल बहुत बुरी तरह से पिछड़ चुकी थी, भ्रष्टाचार काफी अधिक था। भगवंत मान युवा लड़का था, लोगों को काफी उम्मीद थी और इसलिए उन्हें बड़ी जीत हासिल हुई, जिसकी उन्हें भी उम्मीद नहीं थी।”

जेजेपी विधायक ने आगे कहा कि, “जब भगवंत मान मुख्यमंत्री बने थे तो मुझे लगा था कि यह अच्छा काम करेंगे क्योंकि इन्होंने शपथ भगत सिंह के गांव में ली थी। मैंने उसकी तारीफ भी की थी, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद इन्होंने अपनी पगड़ी केजरीवाल जी के चरणों में रख दी। भगवंत मान सारे ऑर्डर केजरीवाल जी से ले रहे हैं।

जेजेपी विधायक ने कहा कि, “मेरा बेटा केजरीवाल को बहुत लाइक करता था और 2016 में उसने बार काउंसिल को केजरीवाल जी के साथ संबोधित भी किया था। लेकिन हाल ही में दिल्ली विधानसभा में जब कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की बात हुई तब केजरीवाल ने कहा कि इसको यूट्यूब पर डाल दो, सब फ्री में देख लेंगे। उसके बाद उसके चेले-चपाटे विधानसभा में बुरी तरीके से हंस रहे थे। इसके बाद मुझे गिलानी हुई और मुझे लगा कि यह आदमी तो मेंबर पंचायत के लायक भी नहीं है।”

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 15 मार्च को हरियाणा विधानसभा में जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा था कि, “केजरीवाल को छोटा-मोटा नेता मत समझना। उनकी पढ़ाई हिसार से हुई है, फिर दिल्ली पर उन्होंने कब्जा किया और अब पंजाब को पी गया। उसका अगला टारगेट हरियाणा है। खट्टर साहब सबको साथ लेकर चलो नहीं तो यहां भी केजरीवाल आ जाएगा।”