scorecardresearch

हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी JJP की खट्टर सरकार को चेतावनी, सबको साथ लेकर चलो वरना यहां भी केजरीवाल आ जाएगा

हरियाणा: जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम ने विधानसभा में कहा कि केजरीवाल को छोटा-मोटा नेता मत समझना , उनका अगला टारगेट हरियाणा है।

haryana assembly, chandigarh, jjp, bjp, dushyant chautala, manohar lal Khattar
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (image source: PTI)

पंजाब में बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। अब आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में भी पार्टी को विस्तार देने का फैसला किया है। अरविन्द केजरीवाल के इस कदम से दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी भी घबराई हुई है। जेजेपी के एक विधायक ने विधानसभा में मनोहर लाल खट्टर को सलाह देते हुए कहा कि खट्टर साहब सबको साथ लेकर चलो वरना केजरीवाल आ जायेगा।

हरियाणा विधानसभा जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि, “केजरीवाल को छोटा-मोटा नेता मत समझना। उसकी पढ़ाई हरियाणा के हिसार से हुई है। केजरीवाल ने दिल्ली पर कब्ज़ा किया, पंजाब को पी गया, अब उसका अगला टारगेट हरियाणा है। खट्टर साहब सबको साथ लेकर चलो, नहीं तो यहां भी केजरीवाल आ जाएगा।”

सोमवार को हरियाणा में कई पार्टियों के नेताओं ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है। गुरुग्राम से बीजेपी के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विजेंद्र सिंह भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। लोकदल के नेता और पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सैनी ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी नेताओं को दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने सदस्यता दिलवाई है।

नेताओं को आम आदमी पार्टी में ज्वाइन करवाने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि, “हरियाणा के 15 पूर्व विधायक, मंत्री और सामाजिक कार्यकर्ता आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। हम इस साल के अंत में हो रहे हिमाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे। मुझे विश्वास है कि हम हरियाणा में सरकार बनाएंगे।”

वहीं आम आदमी पार्टी की हिमांचल में एंट्री पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, “आम आदमी पार्टी को उत्तर प्रदेश में एक भी सीट नहीं मिली। केजरीवाल जी ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन उनकी जमानत जब्त हो गई। हिमाचल में उनके लिए कुछ नहीं है, हम ही लौटेंगे।” बता दें कि इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी दोनों राज्यों में चुनाव लड़ेगी।

पढें चंडीगढ़ (Chandigarh News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 15-03-2022 at 17:23 IST
अपडेट