Haryana Vidhan Sabha Chunav: आज चुनाव आयोग की दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा दोनों ही राज्यों के लिए विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। दोनों ही राज्यों में 90-90 सीटें हैं। जम्मू कश्मीर में 3 और हरियाणा में एक फेज में वोटिंग होगी। हरियाणा के गुरुग्राम में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए के चुनाव आयोग ने स्पेशल पोलिंग स्टेशन बनाने की बात कही है।

लोकसभा चुनाव के दौरान यह देखने को मिला था कि लोगों ने शहरी क्षेत्रों में वोटिंग में ज्यादा भाग नहीं लिया। ऐसे में गुरुग्राम और फरीदाबाद को लेकर चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि इन दोनों के अलावा अन्य शहरों में भी हाईराइज़ अपार्टमेंट परिसरों में मतदान केंद्र बना जाएंगे।

हरियाणा में किस पार्टी की बनेगी सरकार? बीजेपी चौंकाएगी या कांग्रेस आएगी, लोकसभा चुनाव के आंकड़ें कर रहे इस तरफ इशारा

हरियाणा में 1 अक्टूबर को होगी वोटिंग

चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुासर, हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक ही फेज में चुनाव होंगे। राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा वोटर्स चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने वाले हैं। आयोग का कहना है कि वोटिंग लिस्ट आखिरी बार 27 अगस्त को अपडेट की जाएगी। वोटिंग की बात करें तो मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया है कि जिस दिन जम्मू कश्मीर के तीसरे फेज की वोटिंग होगी, उसी दिन यानी 1 अक्टूबर को हरियाणा की सभी 90 सीटों नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत की हाई राइज बिल्डिंग में पोलिंग स्टेशन बनाएं जाएंगे जिससे वोटर्स को अपने मत का इस्तेमाल करने में आसानी हो, यह फैसला वोटिंग बढ़ाने में सहभागी होगा। चुनाव आयोग का कहना है कि यह कदम वोटिंग को स्मूद बनाने के साथ ही वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने में मददगार है।

हरियाणा की वर्तमान विधानसभा की क्या है गणित, जानें पिछले तीन चुनावों में कौन किस पर था भारी?

जम्मू कश्मीर में भी होगी वोटिंग

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव आयोग ने 52 पोलिंग स्टेशन में से 31 स्टेशन गुरुग्राम की हाई राइज सोसाइटी में बनाए गए थे। हरियाणा के अलावा जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव का भी चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है।

आयोग के मुताबिक तीन फेज में होने वाले जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग 18 सितंबर, दूसरे फेज की 25 सितंबर और तीसरे फेज की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी।