Haryana Politics: हरियाणा के हिसार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 7-8 सितंबर को प्रस्तावित दौरे से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा नेता और पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई रविवार को आदमपुर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान कुलदीप बिश्नोई ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा।

भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल को आदमपुर में हलवा व चूरमा मिल जाएगा, परंतु लोगों के वोट नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को केवल चुनावों से पहले ही हरियाणा की याद आती है। इससे पहले वो कहां थे। कुलदीप ने कहा कि पूर्व मंत्री जयप्रकाश की उम्र ज्यादा हो गई है। इसलिए वे फ्रस्टेशन का शिकार हो रहे हैं।

सोनाली फोगाट हत्याकांड की सीबीआई जांच हो: कुलदीप

कुलदीप ने सोनाली फोगाट हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को एक बार फिर से दोहराया। आदमपुर उपचुनाव को लेकर कुलदीप ने कहा कि इलेक्शन जब भी हो, लेकिन हम चुनाव को लेकर हमेशा तैयार हैं।

कुलदीप बोले- बिजेंद्र मेरा बचपन को दोस्त

कुलदीप बिश्नोई हिसार के सेक्टर 14 में बीजेपी नेता बिजेंद्र बैनावाल के घर पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा और बिजेंद्र का बचपन का याराना रहा है। पार्टियां भले अलग हो जाएं, लेकिन मन हमारे कभी अलग नहीं हुए। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर के किसानों को 11 सितंबर से पहले मुआवजा मिलना शुरू हो जाएगा।

इस मौके बिश्नोई ने कहा कि पिछले कुछ सालों हिसार विकास को लेकर काफी पिछड़ा रहा है। बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर के दुख-सुख में भजनलाल परिवार ही हमेशा उनके साथ रहता है। उन्होंने कहा कि वे चौधरी भजनलाल के सपनों को साकार करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर खट्टर ने आदमपुर के लिए कई काम किए हैं। उन्होंने कि मुझे उम्मीद कि 500 करोड़ रुपए विकास कार्य के लिए जल्द ही मिलने वाले हैं।

बता दें, बिश्नोई 6 सितंबर तक विधानसभा में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसी कड़ी में आज कुलदीप बिश्नोई ने केजरीवाल पर निशाना साध कर यह साबित भी कर दिया कि वे आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम को टक्कर देने के लिए मैदान में पूरी तरह तैयार हैं।