Haryana Politics: हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने वोटिंग कार्यक्रम का ऐलान किया गया था। राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी है लेकिन अब इस वोटिंग की तारीख को लेकर आपत्ति जाहिर करते हुए बीजेपी ने तारीख बदलने की मांग कर डाली है। यह मांग किसी और ने नहीं बल्कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने की है। उन्होंने इसके पीछे लंबे वीकेंड का तर्क दिया, जबकि कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी की इस मांग को कांग्रेस ने बचकानापन बताया है।
दरअसल, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने चुनाव आयोग को लिखे एक पत्र में कहा कि 1 अक्टूबर की मतदान की तारीख से पहले और बाद में कई छुट्टियां हैं, जिसके चलते मतदान में गिरावट आ सकती है, इसलिए इस वोटिंग की तारीख को बदल दिया जाना चाहिए।
BJP अध्यक्ष ने लिखा ECI को पत्र
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बडोली ने आयोग को लिखे पत्र में कहा कि 1 अक्टूबर के पहले और बाद में होने वाली छुट्टियों के चलते लोग बाहर घूमने जा सकते हैं, जिसके चलते मतदान प्रतिशत में गिरावट आ सकती है। उन्होंने इस आधार पर ही निर्वाचन आयोग और हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि राज्य में वोटिंग की तारीख में बदलाव किया जाए।
बागपत में आपस में भिड़ गए बीजेपी कार्यकर्ता और उनके परिवार वाले, जमकर चले लाठी-डंडे; FIR दर्ज
ECI ने की BJP की मांग की पुष्टि
वहीं बीजेपी अध्यक्ष द्वारा लिखे गए पत्र की पुष्टि राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कर दी है और कहा है कि शुक्रवार को ई मेल के जरिए उन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पत्र हासिल हुआ है, जिसे हमने निर्वाचन आयोग के पास भेज दिया है। वहीं इस मामले में अब कांग्रेस ने आक्रामक जवाब दिया है।
कांग्रेस ने BJP की दलाल को बताया ‘बचकानापन’
इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की वोटिंग प्रतिशत की चिंता को कांग्रेस ने खारिज किया है। कांग्रेस ने इसे चुनावों से पहले सत्तारूढ़ पार्टी की घबराहट का संकेत बताया। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी मतदाताओं का सामना करने से बचने के लिए बचकानी दलीलें दे रही है।
सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अपनी हार सामने देखकर सत्ताधारी पार्टी बचकानी दलीलें दे रही है क्योंकि उसके पास जनता को बताने के लिए न कोई मुद्दा है, न कोई काम या उपलब्धि और न ही टिकट देने के लिए 90 उम्मीदवार। इसीलिए बीजेपी छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है।
