हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश केसी पुरी ने कहा कि फरवरी 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान जिन लोगों को नुकसान हुआ था वे व्यक्ति आगामी 30 सितम्बर तक दावे का आवेदन जमा करवा सकते हैं। जींद के एसडीएम सतबीर सिंह को क्लेम नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कोई भी व्यक्ति आवेदन जिला नोडल अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित तिथि तक जमा करवा सकता है। केसी पुरी ने यह जानकारी मंगलवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान जिन लोगों को नुकसान हुआ था वे व्यक्ति प्रमाण सहित दावे का आवेदन जमा करवा सकते हैं। एसडीएम कार्यालय में आगामी 30 सितम्बर तक किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से सायं चार बजे तक आवेदन जमा करवा सकते हैं।
व्यक्ति आवेदन सीधा चंडीगढ़ मुख्यालय भी भेज सकते हैं। क्लेम आवेदन के साथ व्यक्ति को हुए नुक्सान का प्रमाण साथ लगाकर जमा करवाना होगा।