हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगने वाला है। हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन के हार की पटकथा लिखने वाले कुलदीप बिश्नोई बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे थे। कुलदीप बिश्नोई ने राज्यसभा चुनाव के दौरान अजय माकन को वोट नहीं दिया था और अजय माकन को सिर्फ उन्हीं के वोट के कारण हार का सामना करना पड़ा था। निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने जीत हासिल की थी।

खास बात यह रही कि जब कुलदीप शर्मा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे, उसके ठीक बाद वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पहुंचे। कुलदीप बिश्नोई की अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद एक बात स्पष्ट हो गया है कि कुलदीप बिश्नोई जल्द ही बीजेपी का दामन थामने वाले हैं। कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में जाने के बाद पार्टी को हरियाणा में राजनीतिक रूप से मजबूती मिलेगी।

कुलदीप बिश्नोई ने अमित शाह से मिलने के बाद ट्विटर पर उनके समर्थन में शायरी भी लिखा। उन्होंने लिखा, “श्री अमित शाह जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी। एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया।भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है। अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना।”

वहीं कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के बाद ट्विटर पर लिखा, “मैं श्री जेपी नड्डा जी से मिलकर अति गर्वित हुआ। उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से अलग दिखाता है। उनकी सक्षम अध्यक्षता में बीजेपी ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।”

बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को 29 वोट मिले थे जबकि कार्तिकेय शर्मा को 28 वोट मिले थे और बीजेपी प्रत्याशी को 31 वोट मिले थे। बाद में बीजेपी प्रत्याशी के बचे हुए वोट कार्तिकेय शर्मा को ट्रांसफर हो गए, जबकि कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान नहीं किया। इससे अजय माकन को करीबी मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा था और ऐसा सिर्फ कुलदीप बिश्नोई के कारण ही हुआ था।