चंडीगढ़। कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा के आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा। इससे पहले उन्होंने मीडिया से कहा, “विकास के लिए तेजी से काम सत्ता में रहते हुए ही किया जा सकता है। हमें सीएम द्वारा किए गए कार्यों को मजबूत करने की जरूरत है। मैं कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे रहा हूं।”

इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि “बीएस हुड्डा ने मुझे इस्तीफा देने की चुनौती दी थी और मैंने उनकी चुनौती स्वीकार कर ली। अब, मैं उन्हें आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने और जीतने की चुनौती देता हूं।” कुलदीप बिश्नोई को कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

उनके इस्तीफा देने के बाद कई लोगों ने ट्विटर पर उन पर तंज कसे। खान خان@Khanmaskooralam नाम के यूजर ने लिखा, “वर्तमान समय का सावरकर हैं ये।” देशभक्त@Desh_Bhakt22 नाम के यूजर ने कहा, “महंगाई मे करोड़ो का पैकेज कोई नहीं छोड़ता है और वैसे इस देश मे बिकता सबकुछ है।”

ओवैस अहमद @owais_mohmmad ने लिखा, “मौका परस्त आदमी है कांग्रेस ने तो इसको कब का ही निकाल दिया था।” सुशील मिश्रा
@sushilmishra01 ने लिखा, “चलो एक भ्रष्टाचारी आज और कांग्रेस छोड़कर भाजपा मे गया।” छंगे राम@valmiki_chhange ने लिखा, “ईडी के डर से मुक्त हो गए हैं कुलदीप विश्नोई।”

हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से 2019 में कांग्रेस विधायक बने कुलदीप बिश्नोई गुरुवार (4 अगस्त) को भाजपा में शामिल हो जाएंगे। इस्तीफा देने के बाद मंगलवार को आदमपुर में समर्थकों के बीच इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा करने के लिए विधायक पद से इस्तीफा दे दिए हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी

कुछ दिनों पहले कुलदीप बिश्नोई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। तभी उनके कांग्रेस पार्टी छोड़ने की चर्चाएं तेज हो गई थीं। कुलदीप ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं की जमकर तारीफ की। बिश्नोई ने गृहमंत्री से मिलकर ट्वीट किया था कि बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना।

अमित शाह से मुलाकात से पहले वह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने भी पहुंचे थे। इसके बाद यह बात स्पष्ट हो गयी थी कि वे जल्द ही बीजेपी का दामन थामने वाले हैं। इतना ही नहीं कुलदीप बिश्नोई ने अपने ट्विटर हैंडल से राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की फोटो को भी हटा दिया था।