Haryana News: हरियाणा के सूरजकुंड में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गुरुवार (27 अक्टूबर, 2022) को आयोजित चिंतन शिविर में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को उनके लंबे भाषण के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई। साढ़े आठ मिनट के भाषण के दौरान शाह ने उन्हें चार बार टोका और उन्हें याद दिलाया कि उन्हें केवल पांच मिनट दिए गए है। विज को स्वागत भाषण देना था। मुख्य भाषण हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को देना था।

इसके बाद अनिल विज ने हरियाणा के गौरवशाली इतिहास, हरित क्रांति के दौरान इसके योगदान, ओलंपिक के दौरान इसके पुरुषों और महिलाओं के प्रदर्शन, राज्य सरकार द्वारा बनाए जा रहे खेलों के लिए बुनियादी ढांचे के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने बताया कि वे खुद हर हफ्ते दरबार लगाते हैं। आम आदमी की समस्या सुनते हैं, लेकिन आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे उनके भाषण में शायद ही कोई जिक्र था।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के पास में बैठे थे। वह अनिल विज का भाषण भी ध्यान से सुन रहे थे, लेकिन भाषण के चलते वह असहज भी दिख रहे थे। विज ने भाषण के दौरान समय का ध्यान नहीं रखा। इसके बाद शाह ने मंत्री को एक चिट भेजकर अपना भाषण छोटा करने को कहा। हालांकि, ऐसा लगता है कि विज ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और एक और मिनट के लिए बोलना जारी रखा। इस पर शाह ने अपना माइक ऑन किया और विज को भाषण खत्म करने के लिए संकेत देते हुए माइक बंद कर लिया, लेकिन अनिल विज ने फिर भी ध्यान नहीं दिया।

अमित शाह ने अंत में कहा कि अनिल जी, आपको पांच मिनट आवंटित किए गए थे। आप पहले ही साढ़े आठ मिनट बोल चुके हैं। कृपया अपना भाषण समाप्त करें। यह इतने लंबे भाषण देने की जगह नहीं है। इसे संक्षिप्त रखें, लेकिन विज ने कुछ और सेकंड मांगते हुए कहा कि उन्हें एक और बात करनी है। इसके बाद अमित शाह नाराज हुए और उन्होंने एक बार फिर कहा कि अनिल जी मुझे माफ कीजिए, लेकिन ये नहीं चलेगा।

आज पीएम मोदी कार्यक्रम को कर सकते हैं संबोधित

बता दें कि भाजपा के इस चिंतन शिविर में नौ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े पुलिस अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इस चिंतन शिविर में कानून-व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी चर्चा होनी है। गृहमंत्री अमित शाह के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चिंतन शिविर को संबोधित कर सकते हैं।