भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर राजनीति अभी भी गर्म ही है। बीजेपी नेता और हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने महबूबा मुफ्ती के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने भारत की हार पर कश्मीरियों के जश्न का समर्थन किया था।

अनिल विज ने महबूबा पर निशाना साधते हुए कहा था कि महबूबा मुफ्ती का डीएनए खराब है, उन्हें साबित करना होगा कि वह कितनी भारतीय हैं? पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को टी 20 विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए कश्मीरी लोगों के खिलाफ नारे लगाने के लिए कई लोगों की आलोचना की थी।

महबूबा ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए कश्मीरियों के खिलाफ इतना गुस्सा क्यों है? कोई यह नहीं भूलता कि जम्मू और कश्मीर में धारा 370 को निरस्त करने के बाद कितने लोगों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया था।

उन्होंने लिखा- “पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए कश्मीरियों के खिलाफ इतना गुस्सा क्यों? कुछ लोग जानलेवा नारे भी लगा रहे हैं- देश के गद्दारों को गोली मारो…। कोई यह नहीं भूल सकता कि कितने लोगों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया था, जब जम्मू-कश्मीर को तोड़ दिया गया और विशेष दर्जा छीन लिया गया।

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा- “इसे कोहली की तरह सही भावना से लें, जो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बधाई देने वाले पहले व्यक्ति थे।” महबूबा के इसी बयान को लेकर अनिल विज ने पलटवार करते हुए ट्वीट कर कहा- पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर भारत में पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय नहीं हो सकता। संभल के रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से”।

बता दें कि भारत ये मैच पाकिस्तान से बुरी तरह से हार गया था। जिसके बाद कुछ जगहों पर कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट के आरोप भी लगे थे। इसी के बाद महबूबा मुफ्ती भी इस मुद्दे पर ट्वीट कर दीं, जिसके बाद अब बीजेपी की तरफ से भी पलटवार किया गया है।