कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फरीदाबाद में पार्टी नेता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या किए जाने की निंदा करते हुए गुरुवार (27 जून) को हरियाणा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह घटना राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का सबूत है।

राहुल ने ट्वीट कर की निंदाः गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता और नेता विकास चौधरी की हत्या एक निंदनीय, शर्मनाक और दुखद घटना है। यह हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आईना है। ’उन्होंने कहा, ‘ईश्वर चौधरी की आत्मा को शांति एवं परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।’

National Hindi News, 27 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

सुरजेवाला ने भाजपा पर लगाए आरोपः पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘विकास चौधरी की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या की खबर अत्यंत दुखद है। यह कायराना हरकत घोर निंदनीय और शर्मनाक है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘भाजपा के राज में हरियाणा प्रदेश गुंडाराज और संगठित अपराध का गढ़ बन गया है। कानून-व्यवस्था तार-तार हो चुकी है। गुंडे-बदमाशों और अराजक तत्वों का बोलबाला है। इस माहौल के लिए सिर्फ खट्टर सरकार जिम्मेदार है।’सुरजेवाला ने कहा कि विकास चौधरी की हत्या की निष्पक्ष जांच हो और आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए।

बता दें  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास चौधरी की गुरुवार को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारों की तलाश के लिये पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं। एसीपी जयबीर राठी ने बताया कि चौधरी पर हमला उस वक्त हुआ जब वह सेक्टर-9 स्थित पीएचसी जिम के बाहर अपनी गाड़ी को पार्क कर रहे थे। इस गोलीबारी में कांग्रेस नेता की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने उनकी गाड़ी के दोनों तरफ से फायंरिंग की। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देकर हमलावर सफेद रंग की गाड़ी में आए थे।