Gurugram News: हरियाणा में गुरुग्राम के एक इलाके में हथियारबंद हमलावरों ने दिन दहाड़े भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता सुखबीर खटाना (Sukhbir Khatana) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक के बेटे ने एक रिश्तेदार और उसके साथियों पर पिता की हत्या का आरोप लगाया गया है।

पुलिस के मुताबिक, ‘रेमंड शोरूम’ में लगे सीसीटीवी कमरों में हमलावरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं। इसी शोरूम में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि BJP नेता की हत्या करने के बाद पांच हमलावर शोरूम से बाहर जा रहे हैं।

शोरूम में सुखबीर पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं: पुलिस ने बताया कि चार हमलावरों ने मास्क लगाया हुआ था, जबकि पांचवां शख्स तौलिए से चेहरा छुपा रहा था। पुलिस ने बताया कि सुखबीर खटाना उर्फ सुखी रिठोज गांव के रहने वाले थे। खटाना के साथ शोरूम में मौजूद शख्स ने बताया कि सुखबीर ने कुछ कपड़े खरीदे और कार्ड के जरिए भुगतान किया। इसी दौरान चार-पांच हथियारबंद बदमाश शोरूम में घुसे और सुखबीर पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं।

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत: गुरुग्राम के रेमंड शोरूम में करीब पांच अपराधी पहुंचे। शोरूम में घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इससे शोरूम सहित आसपास भगदड़ मच गई। अपराधियों ने निशाना बनाकर सुखबीर खटाना पर गोलियां बरसाई और भाग निकले। अपराधी गोलियां बरसाते भागे। मार्केट में मौजूद लोगों की मदद से सुखबीर खटाना को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

पूरे इलाके की नाकाबंदी: मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस सीसीटीव फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है और हत्यारों की तलाश की जा रही है। गुरुग्राम में हुई इस हाईप्रोफाइल हत्या पर पुलिस प्रमुख दीपक सहारन ने कहा कि सुखबीर खटाना बुरी तरह घायल हो गए थे। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। हत्या का मामला दर्ज कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सुखबीर खटाना के बेटे अनुराग ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि BJP नेता के करीबी रिश्तेदार चमन ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके पिता की गोली मारकर हत्या की है। चमन और अन्य के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज किया गया है।