हरियाणा में दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी ने सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय किया है और शुक्रवार (13 सितंबर) को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।जारी किए गए उम्मीदवारों के नामों में एक पूर्व मंत्री और दो पूर्व विधायक शामिल हैं। विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा जल्द ही होने की संभावना है।
सूची में यह बड़े नाम: जेजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख निशान सिंह की ओर से जारी सूची के मुताबिक, पानीपत (ग्रामीण) सीट से देवेंद्र कादियान, उकलाना (अजा) सीट से अनूप धनक, नारनौंद सीट से राम कुमार गौतम, महेंद्र गढ़ सीट से राव रमेश पालरी, नारनौल से कमलेश सैनी, बावल (अजा) से श्याम सुंदर और हथीन सीट से हर्ष कुमार को टिकट मिला है। हर्ष कुमार पूर्व में मंत्री रह चुके हैं जबकि गौतम और धनक पूर्व विधायक हैं। हालांकि, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पांच विधायकों को हाल ही में हरियाणा विधानसभा से अयोग्य करार दे दिया गया था। अयोग्य ठहराये जाने के बाद धनक समेत चार विधायक जेजेपी में और एक कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इन विधायको को दल- बदल कानून के तहत अयोग्य ठहराया गया था।
National Hindi News 13 September 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दुष्यंत चौटाला बोले- सभी सीटों पर उतरेगी हमारी पार्टी: हरियाणा के ‘खाप’ या जाति परिषदों की ओर से चौटाला परिवार में विवाद सुलझाने के प्रयासों के बावजूद जेजेपी नेता और हिसार के पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राज्य में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।चौटाला परिवार में विवाद के बाद पिछले साल इनेलो में फूट पड़ गयी। अजय सिह चौटाला और उनके बेटे तथा हिसार के पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी की स्थापना कर ली।
चौटाला परिवार चुनाव एक साथ नही: बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में संवाददाताओं से कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि एक परिवार के रूप में हम एक हैं लेकिन जहां तक हमारे राजनीतिक रास्तों की बात है तो मुझे यह स्पष्ट करने दें कि हम सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। एक साल पहले तक भाजपा को टक्कर देने के मामले में बड़ी चुनौती मानी जाने वाली इनेलो अभी मुश्किल दौर से गुजर रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं रह गया है और इस पार्टी के ज्यादातर विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं।