हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुआ पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गुरुवार को एक होली समारोह में पहुंचे। जनता को संबोधित करने के लिए हार्दिक जैसे ही स्टेज पर चढ़े वैसे ही जनता ने मोदी मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया। बता दें कि इस वाकया का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।
जामनगर पहुंचे हार्दिक पटेल: दरअसल गुजरात के जामनगर में हार्दिक पटेल एक होली समारोह में गेस्ट बनकर पहुंचे। लेकिन जैसे ही स्टेज पर पहुंचने के बाद हार्दिक अपना संबोधन शुरू करने जा रहे थे। इतने में ही वहां मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया। यही नहीं इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों ने मोदी जिंदाबाद के भी नारे लगाए। इस वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Hardik Patel Ready to give speech .. greeted with Modi Modi slogans Kitna Hardik Abhinandan #HardikPatel pic.twitter.com/4ChYCWv9WY
— Chowkidar Rosy (@rose_k01) March 21, 2019
12 मार्च को हार्दिक ने पकड़ा हाथ: बता दें कि 12 मार्च 2019 को सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का हाथ थामा था। वहीं कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही हार्दिक के भाजपा नेताओं के खिलाफ हमले भी बढ़ गए थे।
बेरोजगार हार्दिक पटेल: सोशल मीडिया पर मैं भी चौकीदार कैंपेन जारी है। जिसमें पीएम मोदी के खुद को चौकीदार बताने के बाद से ही कई भाजपा नेताओं सहित कई आम लोगों ने भी सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे चौकीदार लिख लिया था। इसके जवाब में हार्दिक पटेल ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे बेरोजगार लिख लिया था। जिसके बाद ट्विटर पर उनका नाम बेरोजगार हार्दिक पटेल दिख रहा है।
55 लाख युवा है बेरोजगार: बता दें कि हार्दिक पटेल ने अमित शाह और पीएम नरेन्द्र मोदी पर करारा हमला करते हुए कहा था कि जिस गुजरात मॉडल की बात पीएम मोदी और अमित शाह करते हैं। उस गुजरात में 55 लाख युवा बेरोजगार है। वहीं हर दिन एक किसान आत्महत्या कर रहा है।