राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद हर दिन हजारों लोगों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। यूपी वेस्ट के हापुड़ शहर में रहने वाले रामभक्तों को यूपी रोडवेज ने बड़ी सौगात दी है। यूपी रोडवेज ने आने वाले मंगलवार (16 जनवरी) से अयोध्या के लिए रोडवेज सेवा शुरू कर दी है। अब हर दिन यूपी रोडवेज की एक बस हापुड़ से अयोध्या जाएगी।

यूपी रोडवेज के एआरएम संदीप नायक ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सीधी बस सेवा रामभक्तों को प्रदान की गई है। डिपो ने गांव व मोहल्ले में 52 सवारियों का किराया एक मुश्त जमा कराने पर बस सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। पूरी एक बस की सवारी मिलने पर उसे अयोध्या के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

इसके अलावा हापुड बस अड्डे पर अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क भी प्रारंभ की गई है। सूत्रों के अनुसार, यात्रियों की संख्या बढ़ने पर डिपो अन्य बस भी रामभक्तों की सेवा में लगा देगा। मंगलवार को पहली बस में सवार यात्री ‘जय श्री राम’ के नारे लगाकर अयोध्या के लिए रवाना हुए। इन बसों में रामधुन की आडियो भी भक्तजनों को सफर में सुनने को मिलेगी।

(इनपुट- दीपक अग्रवाल/जनसत्ता ब्यूरो)