राम मंदिर को लेकर चल रही एक डिबेट के दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने हाजिक खान से कहा, ‘जिस आसमानी किताब की और जिस आसमानी फैसले की बात कर रहे हैं। उस शरीयत की सड़ी हुई मानसिकता को त्याग दें। अब सिर तन से जुदा नहीं होगा, अब वतन से जुदा होगें ऐसे लोग’। उनके इसी बयान पर पलटवार करते हुए हाजिक ने कहा, ‘रावण जैसी हरकत मत करो, ये तो कयामत तक रहेगी।

हाजिक खान ने कहा कि राम मंदिर को लेकर जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था, तब उसको सभी लोगों ने माना। इसी बीच जब हाजिक खान अपनी बात रख रहे तभी विनोद बंसल ने उनके जवाब का काउंटर किया। इसके बाद हाजिक खान ने कहा कि हम आपके बीच में नहीं बोल रहे थे। आप रावण जैसी हरकत मत करो कि रावण की तरह चिल्लाने लगे। इसके जवाब में बंसल ने कहा कि आप आतंकवादियों की भाषा बोलते हो और याद रावण को करते हो, मुझे रावण बोलते हो।

हाजिक खान ने कहा कि किसी की जमीन को हड़प कर मस्जिद नहीं बनाई जा सकती है। इस बात की इजाजत इस्लाम नहीं देता है, लेकिन अगर कोई मस्जिद बनी हुई है तो सातों जमीं, सातों आसमान तक और कयामत तक मस्जिद रहेगी।

हाजिक ने शायर के अंदाज में कुछ पंक्तियां कहीं- सुनो एक बात कहना चाहता हूं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खामोश रहना चाहता हूं, अब आएगा एक आसमानी फैसला, उस फैसले को भी देखना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि हम अल्लाह के घर के मालिक नहीं थे, हम अल्लाह के घर के केयर टेकर थे।

इसके जवाब में विनोद बसल ने कहा कि ये जिस आसमानी फैसले और आसमानी किताब की ये बात करते हैं। उसी शरीयत की सड़ी हुई मानसिकता को त्याग दें। उन्होंने कहा कि अब सर तन से जुदा नहीं होगा, अब वतन से जुदा होंगे ऐसे लोग। इसके जवाब में हाजिक ने कहा कि ये शरीयत 1500 साल से है, कयामत तक रहेगी। ये ऐसे नहीं कि कानून के ऐतवार से बदल जाए।

बता दें, अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गर्भ गृह की आधारशिला रखी। इसके साथ ही राम मंदिर के लिए कई सालों से तराशे जा रहे पत्थरों का इस्तेमाल शुरू हो गया। सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर एक राष्ट्र मंदिर बनेगा।