गुजरात के वड़ोदरा में एक छोटे सी सड़क दुर्धटना ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया। भीड़ ने सड़कों पर आकर पत्थरबाजी की। इसके साथ एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ और आस-पास के वाहनों को नुकसान पहुंचाया, जिसमें करीब 4 लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद रविवार देर शाम पुलिस की ओर से दंगा करने के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
करेलीबाग पुलिस स्टेशन की ओर से हिंसा के बारे में बताते हुए कहा गया कि हिंसा की शुरुआत शहर के रावपुरा इलाके में दो अलग- अलग समुदाय के लोगों के दोपहिया वाहनों में टक्कर से हुई। विवाद शुरू होने के कुछ देर बाद ही दोनों समुदाय से लोग एकत्रित हो गए और एक समुदाय ने दूसरे समुदाय पर पत्थर फेंके। भीड़ की तरफ से सड़क किनारे मौजूद एक मंदिर में तोड़फोड़, दो ऑटोरिक्शा और कई मोटर साइकिलों को नुकसान पहुंचाया गया है।
डीसीपी (जोन 4), पन्ना मोमाया की ओर से बताया गया कि पुलिस ने इलाके में तुरंत पहुंच कर स्थिति को काबू में किया। इसके साथ ही हमने दोषियों को पकड़ने के लिए एक कॉम्बैट ऑपरेशन भी लॉन्च किया है और हिंसा में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने हिंसा करने वाली अज्ञात लोगों के खिलाफ करेलीबाग थाने में अलग-अलग धाराओं में अंतर्गत दंगा फैलाने, गैर कानूनी तरीके से भीड़ एकत्रित करने, धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया है।
इससे पहले रामनवमी के अवसर पर गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में भी हिंसा हुई थी। रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव किया था जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई थी। पुलिस की ओर से स्थिति को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए थे।
आज गुजरात दौरे पर पीएम:हिंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे से ठीक 1 दिन पहले हुई है। पीएम मोदी का यह तीन दिवसीय दौरा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर गए। पीएम आज रात राजभवन में ही विश्राम करेंगे।
