Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के गुजरात (Gujarat) में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तुलना रावण से करने पर भाजपा (BJP) की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा (BJP) प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस तरह देश के प्रधानमंत्री को गली देना बेहद निंदनीय है। यह कांग्रेस (Congress) के विचार को दिखाता है। बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुजरात चुनाव की गर्मी झेलने में असमर्थ लग रहे हैं इसलिए उन्होने अपने शब्दों पर नियंत्रण खो दिया है।

क्या कहा था मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने ?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने अहमदाबाद (Ahmedebad) के बेहरामपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला था। मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा था कि हम आपका (मोदी का) चेहरा निगम चुनाव, एमएलए चुनाव या सांसद चुनाव हर जगह देखते हैं क्या आपके पास रावण की तरह 100 सर हैं?

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आगे कहा कि मैं देख रहा हूं कि मोदीजी के नाम पर वोट मांगे जाते हैं चाहे वह नगर पालिका चुनाव हो, निगम चुनाव या विधानसभा चुनाव हो। उम्मीदवार के नाम पर वोट मांगिए। क्या मोदी नगरपालिका में आकर काम करने जा रहे हैं? क्या वह काम के समय यहां उपलब्ध रहेंगे ?

भाजपा (BJP) ने किया पलटवार

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्र ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पीएम मोदी को लेकर जो बयान मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने दिया है वो सोनिया और राहुल गांधी का बयान है। संबित पात्रा ने कहा कि सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को मौत का सौदागर बताया था इसका नतीजा सबने देखा।

इससे पहले मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि औकात दिखा देंगे यही नहीं कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय पीएम मोदी को लेकर कहा था कि वो वो कुत्ते की मौत मरेगा। इतना ही नहीं उमंग सिंगार ने पीएम मोदी को राक्षक तक कहा। सबका बदला जनता ने लिया है और अब रावण कह रहे हैं तो इसका बदला भी गुजरात की जनता पूरा करेगी।