हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हार्दिक पटेल ने सावरकर की जयंती पर उन्हें याद किया है। पटेल ने सावरकर का स्मरण करते हुए उन्हें भारत का वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी और महान चिंतक बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “भारत माता के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान चिंतक श्री विनायक दामोदर ‘वीर’ सावरकर जी की जन्म जयंती पर उनका पुण्य स्मरण।”
इस ट्वीट के साथ हार्दिक पटेल ने एक पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें सावरकर की प्रतिमा भी दिखाई दे रही है। इसके साथ पोस्टर में सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा गया कि “भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर जी को उनकी जन्म जयंती पर सादर प्रणाम”
सोशल मीडिया पर हार्दिक के इस ट्वीट के बाद कई लोग बिफर गए और अपनी प्रतिक्रिया देने लगें। एसआर गुज्जर (@Sharukh46445376) नाम के ट्विटर यूजर ने हार्दिक की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि “बढ़िया भाई….जो आदमी कांग्रेस का नहीं हुआ वो भाजपा का क्या होगा।” आसिफ खान दरबार (@khan786darbar) नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुआ लिखा कि “दूसरा कायर आ गया। इस पोस्ट के लिए मांफी मांगो।” वहीं राजीव जैनयी (@jainmoney) ने कमेंट करते हुआ लिखा कि “बस एक बात बता दीजिए कि आपके अनुसार इस महान सेलेब्रिटी ने कौन-सा वीरता का काम किया था। मैं आपका मुरीद हो जाऊंगा।”
इसके अलावा गीएम रिजवी (@GmustafaRRizvi1) ने ट्वीट करते हुआ कहा कि गांधी, नेहरू, सरदार पटेल, भगतसिंह, चन्द्रशेखर जैसे वीर महान क्रांतिकारियों के रहते हुए भी अंग्रेजों से माफ़ी मांगने वाले को वीर कहते हैं। यह देश के क्रांतिकारियों का अपमान है।
बता दें, हार्दिक पटेल ने 18 मई को कांग्रेस के सभी प्राथमिक सदस्य समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने ट्वीटर पर अपने इस्तीफे काे सार्वजनिक करते हुए लिखा, “आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा।”