कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए सोमवार को अपने 76 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। राज्य में दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का कल आखिरी दिन है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी आॅस्कर फर्नांडिस द्वारा जारी सूची के अनुसार दीसा से गोवाभाई एच राबारी, पाटन से डॉक्टर किरीट पटेल, कडी (सुरक्षित) सीट से रमेश भाई चावडा, मेहसाणा से जीवाभाई पटेल, गांधी नगर दक्षिण से गोविंद ठाकोर, मनसा से सुरेश भाई सी पटेल, कालोल से बलदेव जी सी ठाकोर, नरोडा से प्रकाश डी तिवारी, मणिनगर से श्वेता ब्रह्मभट्ट, गोधरा से राजेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद से पार्टी कार्यकर्ता टिकट बंटवारे को लेकर नाराज है। रविवार को गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ भी की। बता दें कि गुजरात विधानसभा के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरण में मतदान होंगे, जिनके नतीजों की घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी। इन चुनावों के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की राज्य में हो रही रैलियों से पार्टी काफी प्रभावित है। 22 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी के लिए यह चुनाव नाक का सवाल बन गया है क्योंकि पार्टी के सामने उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नोटबंदी, जीएसटी जैसे मुद्दे हैं, जिनसे आम जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी।

कांग्रेस ने जिन 76 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है उनमें बोरसद सीट से राजेंद्र सिंह परमार, अंकलाव से अमितभाई चावडा, उमरेठ से कपिलबेन जी चावडा, आनंद से कांतिभाई (सोडा) परमार, पेटलाद से निरंजन पटेल, सोजित्रा से पूनमभाई एम. परमार, मटर से संजयभाई एच. पटेल, नडियाद से जितेंद्र एस. पटेल, मेहमेदाबाद से गौतमभाई आर. चौहान, कपड़वंज से कालूभाई आर. दभी, बालासिनोर से अजित चौहान, लुनवाड़ा से प्रनंजय दित्य एस परमार, संतरामपुर -एसटी से गंदलभाई एम. दामोर, सेहरा से दुष्यंतसिह एन. चौहान, गोधरा से राजेंद्रसिह पटेल, कालोल से प्रद्युम्नसिह जेड. परमार, हलोल से उदयसिह बारिया, फतेहपुर-एसटी से रघु डी. मच्छर, लिमखेडा-एसटी से महेश आर तडवी, दाहोद-एसटी से वजेंसिहभाई पी. पांडा, गरबाडा-एसटी से चंद्रिकाबेन बारिया, देवगढ़ बारिया से भरत सिंह पी. वाखला, सावली से सागर प्रकाश, छोटा उदयपुर-एसटी से मोहनसिह सी. राठवा, जेतपुर-एसटी से सुखरामभाई राठवा, सनखेड़ा-एसटी से धीरूभाई सी. भिल, दभोई से सिद्धार्थभाई सी. पटेल, वडोदरा सिटी-एससी से अनिलभाई आर. परमार, सयाजीगंज से नरेंद्र रावत, अकोता से रंजीत एस. चवाण, रावपुर से चंद्रकांत श्रीवास्तव, मंजलपुर से पुरवेश बोरेले, पादरा से जसपालसिंह एम. ठाकुर, करजन से अक्षय आई. पटेल के नाम शामिल हैं।