भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की। भाजपा राज्य में दो दशकों से सत्ता में है। इस तरह से पार्टी ने कुल 182 सीटों में से 148 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने गुजराती फिल्म अभिनेता हितेशभाई कनोडिया को साबरकांठा जिले की इडर सीट से मैदान में उतारा है। हितेशभाई पूर्व भाजपा विधायक नरेश कनोडिया के बेटे हैं। वह 2012 के खेड़ा जिले की काडी विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार से चुनाव हार गए थे। हितेश ने पार्टी के कैंपेन वीडियो में एक्टिंग भी की। गुजराती में प्रसारित हुए इस वीडियो में हितेश को “मैं विकास हूं मैं गुजरात हूं” कहते हुए देखा जा सकता है।

बीजेपी ने अपनी इस पांचवीं लिस्ट को अपने पार्टी ट्विटर अकाउंट के जरिए जारी किया था। इस लिस्ट के अनुसार धानेरा से मावजीभआई देसाई, वडगाम (एससी) से विजयभाई चक्रवती, पाटण से रणछोड़भाई रबारी, उंझा से नारायणभआई एल-पटेल कड़ी (एससी) से पुंजाभाई सोलंकी, माणसा से श्री अमित भाई चौधरी, ठक्करबापानगर से वल्लभभाई जी काकडीया, धंधुआ से कालुभाई डाभी, नडीयाद से पंकजभाई देसाई और कालोल से सुबनबेन प्रविणसिंह चौहान, विजापुर से रमणभाई पटेल, इडर (एससी) हितेशभाई कनोडीया, दहेगाम से बलराजसिंह कल्याणसिंह चौहान, को टिकट दिया गया है।

आपको बता दें कि पिछले 22 साल से राज्य में बीजेपी सत्ता पर काबिज है। पाटीदार आंदोलन, दलित आंदोलन और नोटबंदी-जीएसटी विरोधी आंदोलनों की वजह से इस बार बीजेपी के ऊपर गद्दी बचाने का काफी दबाव बना हुआ है। इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अपनी रैलियों में राहुल गांधी जमकर बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं। आगामी चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। वहीं गुजारत रैलियों में राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस काफी खुश है। गुजरात में 9 और 14 दिसबंर को मतदान होने हैं जिनके नतीजे 18 को घोषित किए जाएंगे।