पंजाब में जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी की नजर गुजरात विधानसभा चुनावों पर है। आप गुजरात में पैर जमाने की कोशिश में लगी है, जिसके बाद भाजपा की चिंताएं बढ़ गई हैं। 25 सालों से राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, लेकिन अब आप की बढ़ती सक्रियता को देखकर बीजेपी परेशान है। पार्टी नेताओं ने खुद इस बात को लेकर चिंता जाहिर की है। हालांकि बीजेपी की गुजरात इकाई के प्रभारी भूपेंद्र यादव का दावा है कि पार्टी को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि राज्य में माहौल बीजेपी के ही पक्ष में है।
बीजेपी की चिंता है कि आप ‘दिल्ली मॉडल’ पर गुजरात में चुनाव लड़ने की तैयारी में है। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के नेताओं को लग रहा है कि दो राज्यों में आप की जोरदार जीत गुजरात की कुछ सीटों को प्रभावित कर सकती है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इन चिंताओं से भूपेंद्र यादव को अवगत करा दिया गया है।
विधानसभा चुनावों को लेकर आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल पूरे जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं। इस महीने की शुरुआत में ही उन्होंने चुनाव अभियान के लिए गुजरात का दौरा किया था। अहमदाबाद में अपने एक संबोधन के दौरान उन्होंने लोगों से अपनी पार्टी को एक मौका देने के लिए कहा था।
पिछले साल, AAP सूरत नगरपालिका चुनावों में 120 में से 27 सीटें जीतकर भाजपा के मुख्य विपक्ष के रूप में उभरी थी। वहीं, भूपेंद्र यादव ने राज्य में भाजपा कोर ग्रुप के साथ मुलाकात की थी, पिछले सप्ताह राज्य में अपने दो दिवसीय छोटे दौरे के दौरान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक माहौल पर ध्यान देने और बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कैसे स्थिति को ठीक किया जा सकता है इस पर चर्चा की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मंत्रियों के अलावा पार्टी महासचिव, उपाध्यक्ष, पदाधिकारियों और प्रवक्ताओं के साथ भी चर्चा की।
भूपेंद्र यादव के साथ बैठक में कुछ नेताओं ने आप के उभरने के मुद्दे को एक चुनौती के रूप में उठाया और उल्लेख किया कि कैसे केजरीवाल ने ‘दिल्ली मॉडल’ को लेकर जनता का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। नेताओं का कहना है कि मीडिया में भी केजरीवाल के इस दौरे की काफी चर्चाएं रहीं, जो बीजेपी के लिए ठीक नहीं।
वहीं, भूपेंद्र यादव का दावा है कि गुजरात में माहौल बीजेपी के पक्ष में है इसलिए पार्टी को परेशान होने की जरूरत नहीं है और केजरीवाल पर ध्यान ना देने की सलाह दी है। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि इस वक्त सिर्फ बीजेपी की ताकत पर ध्यान दें और पीएम मोदी और गुजरात सरकार योजनाओं से लाभांवित वोटर्स तक पहुंचकर किए गए कार्यों को प्रमुखता से दिखाएं।