गुजरात में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनावी ताल ठोकेगी। वहीं कांग्रेस भी नए तेवर के साथ विधानसभा चुनाव में उतर रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को गुजरात दौरे पर थे और उन्होंने कांग्रेस की आदिवासी सत्याग्रह रैली को संबोधित किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, “पीएम मोदी ने लोकसभा में मनरेगा का मजाक उड़ाया था, लेकिन कोरोना के वक्त अगर मनरेगा नहीं होता, तो देश की हालत क्या होती आपको पता है। अभी गुजरात को सिर्फ 2 या 3 लोग चला रहे हैं। जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तब हम ऐसा गुजरात बनायेंगे जहाँ सब लोग मिलकर काम करेंगे।”

वहीं राहुल गांधी ने मंच पर महिला विधायक चंद्रिकाबेन बारिया का हाथ पकड़कर पार्टी की प्रचार धुन पर डांस किया और सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का ये वीडियो वायरल हो रहा है। गजेनाम्द नाम के ट्विटर यूजर ने राहुल गांधी के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “राहुल जी से ज्यादा अच्छा डांस रघु शर्मा जी करते है। लेकिन उन्होंने अच्छा डांस इसीलिए नही किया कि कहीं राहुल जी नाराज हो गए तो बैक टू पवेलियन की नौबत आ जायेगी। बाकी राहुल जी के लिए मुनासिब काम यही है, बजाय राजनीति के।”

आर्यन राणा नाम के ट्विटर यूजर ने राहुल गांधी के डांस वाले वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “रघु शर्मा जी को ना चाहते हुए भी डान्स करना पड़ा। नहीं तो भैया (राहुल गांधी) बुरा मान जाते और तबादला होते देर नही लगती।” वहीं प्रवीण कुमार ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा, “भईया का एक ही नारा है कि एंटरटेनमेंट रुकना नहीं चाहिए।”

बता दें कि राहुल गांधी के साथ मंच पर गुजरात प्रभारी और राजस्थान सरकार में मंत्री रघु शर्मा भी मौजूद थे और उन्होंने भी डांस किया। सोशल मीडिया पर लोगों ने रघु शर्मा के डांस पर भी मजे लिए।