कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसी साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनाव के पहले एक बार फिर से कांग्रेस की अंतर्कलह सामने आने लगी है। गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल लगातार गुजरात कांग्रेस नेताओं पर निशाना साध रहे हैं और उन्होंने यहां तक बोल दिया कि गुजरात कांग्रेस के नेता नहीं चाहते कि वह पार्टी में रहे। वहीं हार्दिक पटेल की नाराजगी पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने हार्दिक पटेल को AAP में शामिल होने की सलाह दी है।

हार्दिक पटेल ने पीटीआई को बताया कि उन्होंने राहुल गांधी को स्थिति के बारे में बता दिया है लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि, “मुझे इतना प्रताड़ित किया जा रहा है कि मुझे इसका बुरा लग रहा है। गुजरात कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि मैं पार्टी छोड़ दूं। मुझे ज्यादा दुख इस बात का है क्योंकि मैंने राहुल गांधी को कई बार स्थिति से अवगत कराया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।”

हार्दिक पटेल की नाराजगी के बाद आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल होने की सलाह दी है। गोपाल इटालिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “अगर हार्दिक पटेल को कांग्रेस पसंद नहीं है, तो उन्हें AAP जैसी विचारधारा वाली पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए। कांग्रेस से शिकायत करने के बजाय, उन्हें यहां योगदान देना चाहिए। वहां वो अपना समय बर्बाद कर रहें हैं। कांग्रेस जैसी पार्टी में उनके जैसे समर्पित लोगों के लिए जगह नहीं है।”

14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर एक कार्यक्रम के दौरान हार्दिक पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, “अगर सच बोलना गुनाह है तो मैं गुनाहगार हूं। गुजरात की जनता हमसे उम्मीदें रखती है, हमें उन पर खरा उतरना है। पार्टी के भीतर छोटे झगड़े और दोषारोपण होंगे, लेकिन गुजरात को बेहतर बनाने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। जितनी जल्दी हो सके फैसले लेने चाहिए। मैंने अब तक कांग्रेस को अपना 100% दिया है और आने वाले दिनों में भी दूंगा। हम गुजरात में बेहतर विकास करेंगे।”

गुजरात में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और आम आदमी पार्टी भी पहली बार गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन भी थामा है।