गुजरात में सूरत सिटी के भाजपा नेता कादर वाडियावाला को कुख्यात गैंगस्टर एजाज लकड़वाला ने कथित तौर पर टेक्स्ट मैसेज भेज धमकी दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मैसेज में लिखा गया है, ‘मेरे फोन का जवाब नहीं देगा तो भेजे में लगेगी।’ भाजपा नेता वाडियावाला चौक बाजार में एक सीएनजी पेट्रोल पंप चलाते हैं इसके अलावा वह प्रोपर्टी का कारोबार भी करते हैं। जानकारी के मुताबिक धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद वाडियावाला बीते सोमवार (29 अक्टूबर, 2018) को तुरंत सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा से मिले और उन्हें गैंगस्टर का मैसेज दिखाया। मामले में सूरत सिटी काइम ब्रांच द्वारा शिकायत दर्ज कर ली गई है।

शिकायत के मुताबिक भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि उन्हें शुरू में तीन धमकी भरे फोन आए। ये फोन 25 अक्टूबर और इसके 28 अक्टूबर को किए गए। हर बार एक ही नंबर से फोन किया गया। इसके बाद भी उन्होंने वापस फोन नहीं किया तो, वाडियावाला को टेक्स्ट मैसेज भेजा गया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को इजाज लकड़वाला बताया। मामले में पुलिस कमिश्नर शर्मा ने बताया, ‘हमारी अपराध शाखा कादर वाडियावाला को भेजे मैसेज की जांच कर रही है। इसके अलावा हमने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है, हालांकि इसके लिए उन्होंने इनकार कर दिया।’

इंडियन एक्सप्रेस बातचीत में वाडियावाला ने बताया कि फोन नहीं उठाने की वजह नंबर का कोड (0013) था। मुझे लगा कि यह किसी फर्जी कंपनी द्वारा किया गया फोन होगा। मैंने 25 अक्टूबर को उसी नंबर पर दोबारा फोन किया, मगर किसी तरह संपर्क नहीं किया जा सका। बाद में उसी नंबर से 28 अक्टूबर को मैसेज आया तो मैं चौंक गया। मेरा कोई दुश्मन भी नहीं है और ना ही मैं कोई बड़ा रईस हूं, जो अंडरवर्ल्ड के लोगों के लिए आकर्षित कर सके।