गुजरात में इसी वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी-कांग्रेस के अलावा इस बार आम आदमी पार्टी भी राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पंजाब में जीत के बाद उत्साहित आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ गुजरात में संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है। पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी लगातार राज्य के दौरे कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात में बीजेपी सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं और गुजरात सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम बता रहे हैं। लेकिन हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर एक ट्वीट किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी अमित शाह को गुजरात में चेहरा बनाकर चुनाव में उतरेगी।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आम आदमी पार्टी गुजरात में तेज़ी से बढ़ रही है। भाजपा बुरी तरह बौखलाई हुई है। क्या ये सच है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा गुजरात में अमित शाह जी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने जा रही है? भूपेन्द्रभाई पटेल के काम से क्या भाजपा भी नाराज़ है?” बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है।
वहीं अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भी कमेंट कर रहे हैं। मीनाक्षी श्रीयन नाम की ट्विटर यूजर ने सीएम केजरीवाल के ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा, “सर, मेरे पास जानकारी है कि मोदी जी को भाजपा सीएम चेहरा घोषित करने जा रही है। कुछ भी।”
वहीं कमलेश नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “यह है केजरीवाल का मॉडल! दिल्ली को लंदन बना देंगे, कहने वाले सरजी ने दिल्ली का हाल, बेहाल कर दिया है। विकसित राज्य गुजरात का हाल दिल्ली जैसा बेहाल बनाने के ख्वाब रखने वाले सरजी के नाकाम इरादे कभी पार नहीं होने देगी गुजरात की जनता।”
दिनेश सिंह रावत ने ट्वीट कर लिखा, “सुनने में आ रहा है कि दिल्ली के विधायक मनीष सिसोदिया जी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, इसीलिए आप सिसोदिया जी को जेल भिजवाना चाहते हो?” वहीं परेशभाई नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “केजरीवाल जी, गुजराती को बेवकूफ बनाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।”