गुजरात चुनाव को लेकर मचे घमासान में 12 दिनों के भीतर सीन बदल गया है। ताजा ABP C-Voter Survey की मानें तो इस दौरान लोगों की राय कह रही है कि बीजेपी के मुकाबले में आप ज्यादा मजबूती से दिख रही है। जबकि उससे पहले के सर्वे में आप लड़ाई से बाहर दिखाई दे रही थी।

3 अक्टूबर को कराए सर्वे में गुजरात में बीजेपी को 135 से 143 सीटें मिलती दिख रही थीं। उस दौरान कांग्रेस के खाते में 36 से 44 सीटें जाने की संभावना जताई गई थी। आप को दो सीटें दी जा रही थीं। यानि अरविंद केजरीवाल की पार्टी लड़ाई से बाहर थी। उस दौरान लोगों की राय में कांग्रेस ही बीजेपी को थोड़ी बहुत चुनौती दे पा रही थी। लेकिन 12 दिनों में सीन पलट रहा है।

12 से 15 अक्टूबर के दौरान हुए ABP C-Voter Survey की मानें तो गुजरात में बीजेपी के सामने आप को 46 फीसदी लोग कांग्रेस की तुलना में ज्यादा ताकतवर मानते हैं। 40 फीसदी लोगों की राय के मुताबिक कांग्रेस बीजेपी को टक्कर दे रही है। यानि 6 फीसदी ज्यादा लोगों का मानना है कि आप अब बीजेपी को टक्कर देने जा रही है। 14 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि बीजेपी के मुकाबले में कौन ज्यादा मजबूत है।

गुजरात चुनाव अरविंद केजरीवाल के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। जीत हो या नहीं, उनके लिए बड़ा सवाल ये है कि वो कांग्रेस का स्पेस ले पाते हैं कि नहीं। इसके लिए उन्होंने पूरी ताकत झोंक रखी है। मनीष सिसौदिया मामले में भी वो बीजेपी पर खासे हमलावर होते दिखे। वो उन्हें भगत सिंह तक कह गए।

दूसरी तरफ बीजेपी ने भी अपनी सारी ताकत झोंक रखी है। पीएम मोदी के साथ अमित शाह लगातार दौरे करके प्रोजेक्टों की घोषणा कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस अपने अध्यक्ष को चुनने में व्यस्त रही तो राहुल गांधी भारत छोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं। हार्दिक पटेल कुछ अरसा पहले ही कांग्रेस से बाहर निकल गए थे। वो पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष थे। इससे कांग्रेस को झटका लगा है।