Gujarat Elections 2022: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व प्रदेश में स्थानीय नेताओं और पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहा है और रणनीति पर चर्चा कर रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन चुनावों के मद्देनजर रविवार को भाजपा के मध्य गुजरात क्षेत्र के पदाधिकारियों से मुलाकात की और क्षेत्र के आठ जिलों में जीत के लिए रणनीति पर उनसे चर्चा की।

भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मौजूद नेताओं से तीन नवंबर तक ये सुझाव देने को कहा गया है कि पार्टी मध्य क्षेत्र के आठ जिलों में सभी 52 विधानसभा सीटों पर जीत कैसे हासिल कर सकती है। पदाधिकारियों के साथ अमित शाह की बैठक वड़ोदरा के एक होटल में करीब चार घंटे तक चली।

गुजरात में करीब तीन दशक में बीजेपी सत्ता पर काबिज है और आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी ने प्रदेश की 182 सीटों में से 150 पर जीत का लक्ष्य निर्धारित किया है। बीजेपी अगर इस संख्या तक पहुंच जाती है तो पार्टी 1985 में माधवसिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस की 149 सीटों पर जीत के रिकॉर्ड को तोड़ देगी।

वडोदरा में हुई बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और राज्य में पार्टी के संगठन महासचिव रत्नाकर भी मौजूद थे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह ने बैठक में शामिल विधायकों, सांसदों, भाजपा के जिलाध्यक्षों, पंचायत अध्यक्षों, वड़ोदरा के मेयर और विभिन्न सहकारी समितियों के प्रमुखों से चुनावों के मद्देनजर रणनीति पर चर्चा की।

शाह अलग-अलग क्षेत्र के नेताओं संग कर रहे बैठक

इसके पहले, अमित शाह ने शनिवार को वलसाड में गुजरात के दक्षिण क्षेत्र के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की थी। वह सोमवार को पालनपुर में उत्तर क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ रणनीति पर चर्चा करेंगे। बीजेपी गुजरात चुनावों में विपक्ष की रणनीति पर भी नजरें जमाए हुए है और यही कारण है कि एक मीटिंग ने अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को संदेश दिया था कि वे आम आदमी पार्टी को हल्के में लेने की गलती न करें। भाजपा ने 2017 के चुनाव में 99 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि विपक्षी कांग्रेस ने मजबूती हासिल करते हुए 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी।