देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। राजस्थान और गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 161 हो गयी है। इस बीच 52 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 6,794 हो गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार को चित्तौरगढ़ में एक और संक्रमित की मौत हो गई। इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 161 हो गयी है। राजधानी जयपुर वायरस के संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित है, जहां अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है। जोधपुर में 17 और कोटा में 16 रोगियों की मौत हो चुकी है।
वहीं गुजरात में कोरोना के 396 नए केस सामने आए हैं और एक ही दिन में 29 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ गुजरात में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 13273 पहुंच गया है। वहीं 802 लोग इस वायरस की चलते जान गंवा चुके हैं। राज्य में अहमदाबाद कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है। अहमदाबाद में मरीज 10 हजार के पार पहुंच गए हैं।
Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट….
वहीं देश की बात की जाये तो कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में अबतक के सबसे ज्यादा 6794 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 137 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1.25 लाख के पार हो गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि देश के 5 राज्यों में ही कोरोना के 73 फीसदी केस हैं, जबकि इनमें ही देशभर के 75% पीड़ितों की जान भी गई है।
राजस्थान के 33 में से 32 जिलों में अब तक कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है। प्रदेश में कुल संक्रमित 6894 लोगों में से 3816 रिकवर भी हो चुके हैंं। इनमें से 3374 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अब राज्य में सिर्फ 2917 एक्टिव केस बचे हैं। कुल 6894 कोरोना रोगियों में से 1551 प्रवासी हैं।
गुजरात उच्च न्यायालय ने कोविड-19 की जांच करने के लिये निजी प्रयोगशालाओं को इजाजत नहीं देने के राज्य सरकार के फैसले पर सवाल करते हुए कहा कि क्या इसका उद्देश्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के आंकड़े को ‘कृत्रिम तरीके से नियंत्रित’ करना है। अदालत ने राज्य को अधिकतम जांच किट खरीदने को कहा है, ताकि निजी एवं सरकारी अस्पताल सरकारी दर पर कोरोना वायरस की जांच कर सकें।
राजस्थान में रविवार को जयपुर, जोधपुर, राजसमंद में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि जयपुर में 24, जोधपुर में 27 और राजसमंद में 24 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, अजमेर में 19, बाड़मेर में 6, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 3, दौसा में 1, धौलपुर में 3, डूंगरपुर में 4 कोरोना संक्रमित मिले।
राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 161 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 77 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 16 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश के पाली, जैतारण, सोजत, फलोदी व बिलाड़ा जेलों कैदियों को नहीं रखने का फैसला किया है। नए पुलिस महानिदेशक (कारागार) एनआरके रेड्डी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पुलिस किसी भी नए बंदियों को सीधे जेल नहीं लाएगी। आरोपियों की पहले कोविड-19 की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने पर तक आरोपी को अस्पताल में ही रखा जाएगा। नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही बंदी को जेल में लाया जाएगा।
राजस्थान में रविवार को कोरोना संक्रमण के 152 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, राज्य के चितौड़गढ़ में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। जयपुर, जोधपुर व राजसमंद में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं।
राजस्थान के राजसमंद में चोरी के आरोप में पीटा गया युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके बाद आसपास के लोग सकते में हैं। कांकरोली थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक स्कूटी चोरी के आरोपी को कुछ लोगों ने पकड़ लिया तथा उसकी पिटाई कर दी। बाद में पुलिस को बुलाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया। पुलिस ने नए नियम के तहत गिरफ्तारी के बाद आरोपी की कोरोना जांच करवाई, जिसमें वह पॉजिटिव आ गया। अब पिटाई करने लोग दहशत में हैं।
राजस्थान के अलवर में 10 साल के बच्चे में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसके बाद बच्चे की मां भी उसके साथ अस्पताल गई। मां ने कहा कि वह अपने बच्चे को किसी भी सूरत में अकेला नहीं छोड़ सकती। इसके बाद सीएमएचओ ओपी मीणा ने बताया कि महिला ने अपने बेटे के साथ अस्पताल में रहने के लिए लिखित में दिया है।
राज्य में रविवार सुबह नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नये मामले सामने आए। इनमें अजमेर और जयपुर में 18-18, नागौर और डूंगरपुर में 4-4, बाड़मेर-बीकानेर में दो-दो, दौसा झुंझुनूं, जोधपुर और कोटा में एक-एक नया मामला शामिल है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन की शर्तों का पालन नहीं करने वालों से अब नगर निगम भी जुर्माना राशि वसूल कर सकेंगे। हालांकि सरकार के निर्देश निकले 3 दिन हो गए, लेकिन अभी तक निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त अरुण गर्ग ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक जगहों या कार्य स्थल पर बिना फेस मास्क लगाए मिलता है तो उससे 200 रुपए जुर्माना राशि वसूलेंगे। कोई दुकानदार बिना मास्क लगाए ग्राहक को वस्तुएं बेचता मिलता है तो उससे 500 रुपए का जुर्माना वसूल करेंगे। पान, गुटका या तंबाकू बेचते हुए मिलने पर 1000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ने पर 100 रुपए जुर्माना लगेगा।
अहमदाबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जो वास्तव में उसी नाम वाले एक अन्य व्यक्ति का था। सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल के अधिकारियों ने इस गलती को स्वीकार किया और एक माफीनामा भी जारी किया। साथ ही कहा कि मानवीय भूल को सुधारते हुए जल्द ही गलत तरीके से डिस्चार्ज किए गए व्यक्ति को वापस लाया गया और घंटों के भीतर उसे भर्ती करा दिया गया।
राज्य में कोरोना से अब तक 161 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 81 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 17, कोटा में 16, नागौर में 6, पाली, भरतपुर और अजमेर में 5-5, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हुई। दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई है।
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत गुजरात में हुई हैं। राज्य में अबतक 802 लोग अपनी जान गवां चुके हैं वहीं संक्रमितों का कुल आंकड़ा 13273 पहुंच गया है। राज्य में अहमदाबाद कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है। अहमदाबाद में मरीज 10 हजार के पार पहुंच गए हैं।
राजस्थान में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1757 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1237 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 459, कोटा में 374, डूंगरपुर में 318, नागौर में 300, अजमेर में 303, पाली में 280, चित्तौड़गढ़ में 170, टोंक में 159, जालौर में 149, भरतपुर में 135, भीलवाड़ा में 111, सिरोही में 100, राजसमंद में 88, बांसवाड़ा में 85, झुंझुनूं में 86, सीकर में 79, जैसलमेर में 78 (इनमें 14 ईरान से आए), बाड़मेर में 78, बीकानेर में 77, चूरू में 68, झालावाड़ में 59, दौसा में 42, अलवर में 45, धौलपुर में 38, सवाई माधोपुर में 17, हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 12, करौली में 10, बारां में 5, श्रीगंगानगर में 1 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 10 लोग पॉजिटिव मिले।
किशनगढ़बास के उप जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग में ड्यूटी देने आए 31 शारीरिक शिक्षकों को एक सप्ताह के लिए होम क्वारैंटाइन कर दिया। जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों स्पष्ट किया था कि दूसरे जिलों से आए लोगों को होम क्वारैंटाइन नहीं किया जाए।
जयपुर में पॉजिटिव मिल चुके 348 में से 280 लोगों की जांच निगेटिव आई है। शेष 68 की भी 2 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। इधर, पिछले 2 दिन में कोई भी सुपर स्प्रेडर पॉजिटिव नहीं निकला। सुपर स्प्रेडर के शुक्रवार को 339 और गुरुवार को 287 सैंपल लिए गए थे। इनमें शनिवार को कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला। शहर में 28 अप्रैल से ही सब्जी विक्रेता, दुकानदार और बाजार में रोजमर्रा के काम करने वाले लोगों की कोरोना जांच चल रही थी। इस दौरान 12552 लोगों के सैंपल लिए गए।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
इस बीच राज्य में रविवार सुबह नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नये मामले सामने आए। इनमें अजमेर और जयपुर में 18-18, नागौर और डूंगरपुर में 4-4, बाड़मेर-बीकानेर में दो-दो, दौसा झुंझुनूं, जोधपुर और कोटा में एक-एक नया मामला शामिल है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 161 हो गयी है। इस बीच 52 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 6,794 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को चित्तौरगढ़ में एक और संक्रमित की मौत हो गई। इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 161 हो गयी है। राजधानी जयपुर वायरस के संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित है, जहां अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है। जोधपुर में 17 और कोटा में 16 रोगियों की मौत हो चुकी है।
वड़ोदरा में 806 मामले और 35 की मौत, गांधीनगर 201 मामले और 10 की मौत, भावनगर में 114 और 8 की मौत, राजकोट में 87 और दो की मौत, बनासकांठा में 99 और 4 की मौत, आणंद में 90 मामले और 9 की मौत हुई है।
अहमदाबाद के दरियापुर, शाहपुर, बापुनगर, सरसपुर, कालूपुर, बेहरामपुर, दानीलीमड़ा, जमालपुर खाड़िया क्षेत्र से कोरोना का संक्रमण अधिक फैला है। वहीं सूरत में 1285 मामले सामने आये हैं यहां 60 लोगों की मौत हुई है।
गुजरात में अभी तक कुल 178068 लोगो की कोरोना की जांच की गई है। जिसमें 13,669 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैंं। गुजरात में कोरोना से 829 लोगों की मौत हुई है। हालांंकि इस बीमारी से 6169 लोग ठीक भी हुए है।
गुजरात में अहमदाबाद में 277, वड़ोदरा में 35, सूरत में 29, गांधीनगर में 9, आणंद में 3, राजकोट में 4, अरवल्ली में 5, मेहसाणा में 4, महिसागर, खेड़ा, पाटण, सुरेन्द्रनगर और अमरैली में 2-2, तापी में 3, गिर सोमनाथ में 6, जूनागढ़ में 8, नवसारी, पोरबंदर और मोरबी में एक-एक मामले सामने आये हैं।
प्रदेश के 33 में से 32 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है। सबसे अधिक 1737 मरीज जयपुर में मिले हैं । अजमेर में 285,अलवर में 45,बांसवाड़ा में 85,बांरा, में 5,बाड़मेर में 76,भरतपुर में 135,भीलवाड़ा में 111,बीकानेर में 75,चित्तोड़गढ़ में 170,चूरू में 64,दौसा में 41,धौलपुर में 38,डूंगरपुर में 314,गंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 14,जैसलमेर में 64,जालौर में 149,झालावाड़ में 56,झुंझुनूं में 83,जोधपुर में 1186,करौली में 10,कोटा में 369,नागौर में 296,पाली में 280,प्रतापगढ़ में 12,राजसमंद में 83,सवाईमाधोपुर में 17,सीकर में 79,सिरोही में 100, टोंक में 159,उदयपुर में 458 व अन्य राज्यों के 10 लोग अब तक पॉजिटिव मिले हैं ।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक 10 लाख श्रमिक व अन्य प्रवासी आए हैं। इनमें से करीब 7.25 लाख लोगों को होम क्वारेंटाइन मे रखा गया है। 34 हजार को संस्थागत क्वारेंटाइन में रखा गया है। क्वारेंटाइन सेंटर्स के रखरखाव एवं जांच को लेकर ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक कमेटियां बनाई गई है। होम क्वारेंटाइन पर नजर रखी जा रही है।
सर्वाधिक 40 नए कोरोना संक्रमित नागौर में, 26 जोधपुर में, 23 पाली और 22 जयपुर में मिले हैं। वहीं कोरोना वायरस की वजह से 7 लोगों की मौत भी हुई है। नागौर, कोटा और जयपुर में 2-2 और चित्तौड़गढ़ में एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ा है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोन से मौतों की संख्या 160 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 6742 संक्रमित सामने आ चुके हैं।