आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे। यात्रा के दूसरे दिन सोमवार (4 जुलाई 2022) को दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के मंत्री ऐश कर रहे और गरीब के एक पंखा-बल्ब का भी ब‍िल हजारों में आता है।

अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मेरा दिल लोगों के दुख सुनकर रो पड़ता है। एक ग़रीब का बिजली बिल हज़ारों में आएगा तो वो बच्चों को कैसे पढ़ाएगा? अपने परिवार को रोटी कैसे खिलाएगा? आखिर इतनी महंगी बिजली क्यों है गुजरात में?” उन्होंने आगे कहा, “गुजरात में मंत्री ऐश कर रहे हैं। उनका हज़ारों यूनिट का बिल भी जीरो आता है और गरीब का एक पंखे और बल्ब का बिल हजारों में आता है।”

फ्री बिजली देना जादू: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा, “24 घंटे फ्री बिजली देना एक जादू है और ये जादू सिर्फ मुझे आता है। पूरी दुनिया में आजतक किसी ने नहीं किया, ये सिर्फ मुझे करना आता है। भगवान ने ये विद्या केवल मुझे दी है।” उन्होंने कहा, “गुजरात का बड़ा नेता कह रहा था कि केजरीवाल फ्री क्यों देता है? जनता को फ्री बिजली नहीं चाहिए। मंत्रियों को फ्री बिजली तो जनता को क्यों नहीं?

सेक्रेटेरिएट में रात को बिजली आनी चाहिए: अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “इनको डर लगता है लोगों को फ्री बिजली मिलने लग गई तो इनके लूटने के लिए पैसे नहीं बचेंगे। BJP किसानों को रात को बिजली देती है। किसानों को हर महीने 5-5 हजार रुपये का बिल देना पड़ता है।” आप संयोजक ने कहा कि गुजरात सेक्रेटेरिएट में भी सिर्फ रात को बिजली आनी चाहिए। मंत्रियों को भी रात में काम करना चाहिए। बीजेपी-कांग्रेस कहती थी, “दिल्ली छोटा राज्य है, यहां बिजली फ्री हो सकती है, बड़े स्टेट में नहीं।”

पंजाब का उदाहरण देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, “भगवान ने हमें बड़ा स्टेट पंजाब भी दे दिया। वहां भी बिजली फ्री कर दी। मैं पढ़ा-लिखा हूं। मेरी डिग्री भी असली है। सारी कैलकुलेशन करके बोलता हूं।” उन्होंने दिल्ली और पंजाब मॉडल को गुजरात में उतारने की बात कही। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने पंजाब में 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी है। गुजरात में भी ऐसा ही हो सकता है।