Gujarat Election 2022 : गुजरात चुनाव (Gujarat Election) नतीजे सामने आ गए हैं। गुजरात में भाजपा (BJP) एक ऐतिहासिक जीत के साथ एक बार फिर सत्ता में बरकरार रही है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) से उनकी इस जीत पर एक टीवी एंकर ने सवाल किया कि गुजरात (Gujarat) में आप दोनों (भाजपा-कांग्रेस) बहुत आनंद से पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। लेकिन इस बार वो (आम आदमी पार्टी) भी मैदान में दिखाई दी है। इससे आपको कितनी मुश्किल हुई ? इसका जवाब देते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम (भाजपा-कांग्रेस) पति पत्नी नहीं थे।

जेपी नड्डा (J P Nadda) का पूरा जवाब

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) ने एंकर के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पति पत्नी कहना सही नहीं है क्योंकि इस तरह की धारणा से हमारी सोच बदल जाती है। वह एक विपक्षी दल थे और हम सत्ता में थे। हम मुद्दों पर लड़ाई करने वाले थे। कांग्रेस को हम कोई सुझाव देने वाले नहीं हैं। कांग्रेस अपनी किस्मत पर जहां जाना चाहे जाए। उन्होने आगे कहा कि जहां तक ‘वो’ का सवाल है, तो वो शब्द ठीक है क्योंकि वो (AAP) वो हैं।

बनारस और उत्तराखंड को लेकर कटाक्ष

जेपी नड्डा ने इस ही सवाल के जवाब में आम आदमी पार्टी को लेकर कहा कि पार्टी की एक साख होनी चाहिए। वह (AAP) बनारस गए, हार कर आए और माफी मांगी, फिर उत्तर प्रदेश गए और वहां 350 सीटों पर चुनाव लड़ा जिसमें से 349 पर जमानत जब्त हो गयी, उत्तराखंड में जमानत जब्त हुई।

इसपर चर्चा होनी चाहिए। जेपी नड्डा (J P Nadda) ने इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रचार करने के तरीके पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बड़े-बड़े पोस्टेर्स लगाने से चुनाव नहीं जीते जाते।

केजरीवाल के आईबी रिपोर्ट के दावे पर बोले नड्डा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी गुजरात में मामूली अंतर से सरकार बनाएगी।

गुजरात में BJP को सबसे अधिक सीटें मिलने पर क्या बोले J. P. Nadda ?, देखें Video

इसे लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एक शपथ लिए हुए मुख्यमंत्री को इस तरह की झूठे दावे नहीं करने चाहिए। यह कैसी पार्टी और नेता हैं जो ऐसे झूठे दावे करते हैं। अगर इनके पास रिपोर्ट है तो उसे सावर्जनिक क्यों नहीं किया ?