गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Chunav Result) में सरकार बनाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को बुरी तरह हार मिली है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड जीत हासिल की है। बीजेपी को गुजरात में 156 सीटें मिली हैं, कांग्रेस को 17 सीटें तो आम आदमी पार्टी को केवल 5 सीटों से संतोष करना पड़ा। ऐसे बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का एक वीडियो शेयर कर तंज कसा तो लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं।
संबित पात्रा ने कसा तंज
संबित पात्रा ने अरविन्द केजरीवाल का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें केजरीवाल कह रहे हैं,”हमारे गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) भारी मार्जिन से जीत रहे हैं, हमारे सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) भारी मार्जिन से जीत रहे हैं और अल्पेश जी भारी मतों से जीत रहे हैं।” जबकि यह तीनों उम्मीदवार अपनी सीटों पर चुनाव हार गए हैं। इस वीडियो के साथ संबित पात्रा ने लिखा कि रेवड़ीवाल यानी, झूठ की गारंटी।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
सूरज नाम के एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए लिखा कि अरे सर, यहां तो आपकी सरकार थी ही, जरा हिमाचल पर भी बोल लेते। राजेश सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अमृत काल का अमृत बह रहा है।@BaneSin25531719 नाम के एक ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया कि किसी को अपशब्द बोलने से क्या आपकी शान और योग्यता अधिक बढ़ जाती है?
@sdm9092 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – कैसा लगा अरविन्द केजरीवाल का ये मजाक, वैसे कांग्रेस को साफ़ करने में सफल रहे। उसके लिए बधाई। अभिनव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि भारी मात्रा में झूठ बोल दिया। @RajeshJha1979 नाम के एक यूजर में लिखा – पात्रा जी हिमाचल पर भी थोड़ा ध्यान दिए होते, बहुत गड़बड़ हो गया।
@Vshivam8 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि ये तो बढ़िया है, बस ऐसे ही पीएम नरेंद्र मोदी के भी कुछ झूठ दिखा दो न। अभय नाम के एक यूजर ने लिखा – गजब का मजेदार वीडियो है, जो बोला उसमें से एक भी सही नहीं हो पाया। बेचारे, आज तो नींद ही है आयी होगी।