Written by Rashi Mishra

Gujarat Assembly Elections 2022: अहमदाबाद (Ahmedabad) में नरोदा विधानसभा (Naroda Constituency) क्षेत्र तीन दशकों से अधिक समय से भाजपा (BJP) का गढ़ रहा है और पिछले हफ्ते सत्ताधारी दल द्वारा नरोदा पाटिया दंगा मामले में एक दोषी की बेटी को मैदान में उतारने के बाद फिर से सुर्खियों में आ गया है। 

गुजरात दंगों (Gujarat riots) के दौरान नरोदा में 108 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकांश मुसलमान (Muslims) थे। नरोदा गाम मामले में मुकदमा चल रहा है जिसमें 11 लोग मारे गए थे और आरोपियों में राज्य की पूर्व मंत्री माया कोडनानी (Maya Kodnani) का नाम भी है। वह 2002 में नरोदा की विधायक थीं। वह नरोदा पाटिया मामले में बरी हो गई हैं। एक दिन पहले गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 डिब्बे में आग लगने के 59 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें ज्यादातर कारसेवक अयोध्या से लौट रहे थे। 

“हर बार कांग्रेस को वोट देते हैं, इस बार आप को मौका देंगे”

अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों सहित क्षेत्र के कई मतदाताओं के लिए आम आदमी पार्टी (आप) का उम्मीदवार  भाजपा उम्मीदवार पायल कुकरानी के खिलाफ पसंद किया जा रहा है। पायल कुकरानी के पिता मनोज कुकरानी नरोदा पाटिया मामले में 2012 में एक विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए 32 लोगों में से थे। वह अब जमानत पर बाहर है। आप ने वाराणसी के प्रवासी ओमप्रकाश तिवारी को मैदान में उतारा है। 

Rivaba Jadeja ने किया नामांकन, रविंद्र जडेजा ने माँगा जनता का सपोर्ट, देखें Video

दंगों के बाद नरोदा पाटिया इलाके में रुकने वाले लोगों में से एक पचास वर्षीय सलमा कबाड़ की दुकान चलती हैं। वह कहती हैं कि  हम कांग्रेस को वोट देते रहे हैं लेकिन भाजपा हमेशा सत्ता में आती है। इस बार मुझे यकीन नहीं है कि हम किसे वोट देंगे ? महंगाई बढ़ रही है हमें इसे कम करने के लिए एक विकल्प की जरूरत है और आम आदमी पार्टी इसपर बात कर रही है। हम उन्हें वोट दे सकते हैं। अब उस (दंगों) के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है। हम इस क्षेत्र में हमेशा से डरे हुए हैं और अब भी हम डर में जीते हैं। 

मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूल और बेहतर चिकित्सा के लिए करेंगे वोट

इंडियन एक्सप्रेस ने हुसैननगर में कुछ महिलाओं से  मुलाकात की जो कि 2002 की हिंसा का सबसे ज्यादा शिकार हुए लोगों में थीं। उनमें से एक ने कहा कि हम इस बार आप को वोट देंगे। वे हमारे लिए मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूल और चिकित्सा का वादा कर रहे हैं। हम ऐसा ही चाहते हैं और इसीलिए हम उन्हें मौका देंगे। इससे पहले हमने कांग्रेस को वोट दिया था। लेकिन हमेशा की तरह भाजपा सत्ता में आई। लेकिन हम फिर भी बेहतर भविष्य के लिए वोट करेंगे।