केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Union Minister Arjun Ram Meghwal) ने गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत पर कहा कि सुशासन और विकास ऐसे दो प्रमुख पहलू हैं, जिनकी वजह से लोगों ने गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में लाने के लिए वोट दिया है और यही पूरे देश में भी सच है। केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की।
बीजेपी शासन में कानून व्यवस्था अच्छी
गुजरात विधानसभा चुनाव परिणामों में भाजपा की निर्णायक बढ़त पर संवाददाताओं से बात करते हुए अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “भाजपा की जीत के दो मुख्य कारण हैं, एक सुशासन और दूसरा विकास। लोगों को यह पसंद है कि जब पार्टी सत्ता में आती है तो अच्छा काम करती है। शासन और विकास बीजेपी प्रदान करती है। इसके साथ ही राज्य में शांति और सुरक्षा (peace and security in the state) भी है।”
गुजरात इतिहास बना रहा
गुजरात में सत्ता विरोधी लहर (Anti-incumbency in Gujarat) के बारे में पूछे जाने पर संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री मेघवाल ने कहा, “जब लोग देखते हैं कि उनका जीवन बेहतर हो रहा है और सुशासन और विकास हो रहा है तो वे हमारे साथ आते हैं। लोग हमारे साथ कानून और व्यवस्था की स्थिति को बेहतर देखते हैं। गुजरात इतिहास बना रहा है। बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भी चुनाव हार गए।
भारतीय जनता पार्टी वर्तमान में 157 सीटों पर आगे चल रही है क्योंकि वोटों की गिनती अभी चल रही है। यह स्पष्ट रूप से संकेत दे रहा है कि पार्टी 127 सीटों के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ रही है और 1985 में कांग्रेस की माधव सिंह सोलंकी सरकार (Madhav Singh Solanki Congress government in 1985) द्वारा हासिल किए गए 147 के पिछले चुनावी रिकॉर्ड को भी तोड़ रही है। शाम चार बजे तक के अनुसार 182 सीटों में से बीजेपी 157 सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि कई सीटें बीजेपी जीत चुकी है।
बता दें कि गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को केवल 5 सीटों पर जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि राज्य में पार्टी को 12 फीसदी से अधिक वोट मिल रहा है। वहीं कांग्रेस (Congress) का अब तक का सबसे ख़राब प्रदर्शन है।