Gujarat Election Results: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) के वोटों की गिनती जारी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस चुनाव में एक ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ती हुई दिख रही है। वहीं चुनाव के दौरान चर्चा का विषय रही आम आदमी पार्टी (AAP) दहाई का आंकड़ा छूती हुई भी नजर नहीं आ रही है। चुनावी नतीजों के रुझानों के बीच आम आदमी पार्टी नेता और सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) का बयान सामने आया है। संजय सिंह ने गुजरात कॉम लेकर कहा है कि यह भाजपा का किला है और इसे भेदना इतना आसान नहीं है।
मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं सर झुका कर इस जनादेश का सम्मान करना चाहता हूं। गुजरात की जनता को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दल बनाने का काम किया है।
“इस किले कि भेदना आसान काम नहीं”
मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं सर झुका कर इस जनादेश का सम्मान करना चाहता हूं। गुजरात की जनता को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दल बनाने का काम किया है। उन्होने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव में पूरी मेहनत से काम किया था लेकिन जीत नहीं मिल पाई। गुजरात में भाजपा काफी मजबूत रही है। यह भाजपा का किला रहा है। हमने इसे भेद दिया है। अगली बार इससे अच्छा प्रदर्शन कतरने की उम्मीद है।
32 सालों में कांग्रेस की सबसे बड़ी हार, PM Modi के जलवे ने BJP को ऐसे बचाया, देखें वीडियो
हम राष्ट्रीय पार्टी बन गए हैं
इस दौरान आम आदमी पार्टी सांसद ने कहा कि गुजरात के लोगों ने आम आदमी पार्टी को को एक राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है। इस चुनाव में हमें लगभग 15 फीसदी वोट शेयर मिलेगा। गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का गढ़ है।
गुजरात भाजपा की प्रयोगशाला है. भाजपा सत्ता में रही है. गुजरात में 27 साल तक रहना और उस किले में घुसपैठ करना आसान काम नहीं था. आप ने भाजपा के गढ़ में घुसपैठ की है। हमारे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गयी है।