Gujarat Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election Result) का रिजल्ट सबके सामने आ चुका है। 27 सालों से गुजरात की सत्ता पर आसीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 182 में से 156 सीटों पर कब्जा जमाया है। भारत के स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने जामनगर नॉर्थ सीट से जीत हासिल की। पत्नी की इस जीत से खुश जडेजा ने रिवाबा को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। जडेजा ने इस ट्वीट में रिवाबा को बधाई देते हुए जामनगर की जनता का आभार व्यक्त किया है।

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने गुजराती में किए इस ट्वीट में लिखा, “हैलो विधायक जी। आप इस जीत की सच्ची हकदार हैं। जामनगर की जनता जीत गई है। मैं सभी लोगों का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। आशापुरा माता से विनती है कि जामनगर के कार्य बहुत अच्छे होंगे।”

रिवाबा (Rivaba Jadeja) ने AAP उम्मीदवार को 53 हजार वोटों के अंतर से किया पराजित: जामनगर नॉर्थ सीट से जीत हासिल करने वाली रिवाबा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के करशनभाई को 53 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से पराजित किया। रिवाबा जडेजा को जहां 88,835 वोट मिले, वहीं करशन भाई को 35,265 वोट हासिल हुए। रिवाबा जडेजा ने जीत के बाद एएनआई के साथ बातचीत में पति रविंद्र जडेजा को धन्यवाद देते हुए कहा था, “चुनाव प्रचार के दौरान वह लगातार मेरा समर्थन करते रहे। मैं इस जीत का श्रेय उन्हें भी देना चाहती हूं। मेरे पति के रूप में वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। उन्होंने मुझे प्रेरित किया। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।”

रिवाबा जडेजा करणी सेना की महिला शाखा की प्रमुख भी रह चुकी हैं। रिवाबा जडेजा औपचारिक रूप से 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुईं थीं।

Gujarat में BJP की प्रचंड जीत: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने 156 सीटें जीतकर प्रचंड जीत हासिल की है। कांग्रेस (Congress) 17 पर तो आम आदमी पार्टी (AAP) 5 सीटों पर सिमट गई। गुजरात भाजपा प्रमुख सी आर पाटिल (C. R. Patil) ने ऐलान किया है कि भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) 12 दिसंबर 2022 को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।